Hanumangarh Crime : हनुमानगढ़ के गांव भरवाना में एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला गया। मृतक के चाचा सूचना पर पुलिस गोगामेड़ी में एफआईआर दर्ज कराया।
हनुमानगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। इसमें एक युवक को मार-मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक की मौत के पीछे मामला प्रेम प्रसंग का है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बुआ के घर रह रहा था। जहां उसका प्रेम गांव भरवाना की एक विवाहिता संग हो गया। प्रेम की पींगे परवान चढ़ रही थी। एक दिन उसकी खबर ससुराल पक्ष के लोगों को हो गई। इसके बाद ससुराल पक्ष गुस्से से लाल हो गया। बताया जा रहा है कि, मृतक युवक मनजीत को बुधवार रात को किसी बहाने से गांव भरवाना बुलाया गया। और उसके बाद उसे उसकी आशिकी के लिए जमकर पीटा गया। युवक बुरी तरह घायल हो गया था। सूचना के बाद गांव भरवाना में एम्बुलेंस 108 आई थी। डाक्टरों के रेफर करने पर उसे हनुमानगढ़ लेकर जा रह थे। पर गंभीर रूप से घायल मनजीत ने नोहर के पास दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा गोगामेड़ी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पीट-पीट कर हत्यामामला हनुमानगढ़ के गांव भरवाना का है। मृतक युवक मनजीत (22 वर्ष ) पुत्र रणसिंह जाट निवासी मंडोली हरियाणा का रहने वाला था। वह अपनी बुआ के घर गांव शेरड़ा में रह रहा था। जहां उसका प्रेम गांव भरवाना की एक विवाहिता संग हो गया। ससुराल पक्ष इस बात को बर्दाश्त नहीं कर सके। और मौक देखकर उसे अपने गांव बुलाया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।
गोगामेड़ी थाने में एफआईआर दर्जयुवक मनजीत की मृत्यु की खबर होने पर मनजीत के चाचा आए। और आरोपियों के खिलाफ गोगामेड़ी पुलिस थाने हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद युवक का पोस्टमार्टम करा रही है। साथ ही इस हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश भी कर रही है।