हनुमानगढ़

हनुमानगढ़: भद्रकाली मेले का इस बार नहीं होगा आयोजन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. इस बार भद्रकाली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। कलक्टर जाकिर हुसैन ने गुरुवार को इस बारे में निर्देश जारी किया। मेले को लेकर संबंधित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसपी प्रीती जैन, हनुमानगढ़ एसडीएम कपिल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी नवनीत शर्मा, देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अजय धूडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 

हनुमानगढ़Apr 02, 2021 / 09:11 am

Purushottam Jha

हनुमानगढ़: भद्रकाली मेले का इस बार नहीं होगा आयोजन

हनुमानगढ़: भद्रकाली मेले का इस बार नहीं होगा आयोजन
-फैलते कोरोना संक्रमण के बीच भीड़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बैठक में लिया निर्णय
हनुमानगढ़. इस बार भद्रकाली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। कलक्टर जाकिर हुसैन ने गुरुवार को इस बारे में निर्देश जारी किया। मेले को लेकर संबंधित उच्चाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसपी प्रीती जैन, हनुमानगढ़ एसडीएम कपिल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी नवनीत शर्मा, देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी द्वितीय अजय धूडिय़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बैठक के बाद बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की संख्या और कॉविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस वक्त मेले का आयोजन मुनासिफ नहीं होगा। इसलिए प्रशासन ने अन्य जोखिमों की आशंकाओं और आमजन के स्वास्थ्य की चिंता के चलते इस वर्ष भद्रकाली मेले के आयोजन को स्थगित रखने को निर्णय लिया है।
बाल विवाह प्रतिषेध अभियान तीन से होगा शुरू
हनुमानगढ़. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का संचालन तीन अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तथा 1 नवम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 को किया जा रहा है। हनुमानगढ़ के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि तीन अप्रैल से 30 जून व 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय हनुमानगढ़ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस पर किसी भी व्यक्ति द्वारा बाल विवाह की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हैल्प लाइन नम्बर पर सहायता व सुझाव 24 घंटे प्राप्त किए जाएंगे। साथ ही कंट्रोल रूम में सभी बीडीओ, एसडीओ, सीएमपीओ और पुलिस स्टेशनों की सूची रखी जाएगी। कोई भी व्यक्ति कार्यालय की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम के हैल्प लाइन नम्बर 8306002118 पर 24 घंटे संपर्क कर सकता है।
पांच कैदी की पैरोल मंजूर और दो की खारिज
हनुमानगढ़. जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई। इसमें नौ प्रकरण पर सुनवाई हुई। प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी हनुमानगढ़ एवं संबंधित कारागृह से प्राप्त रिपोटर्स के आधार पर जिला पैरोल सलाहकार समिति की ओर से विचार करने के बाद सर्वसम्मति से 05 प्रार्थना पत्र स्वीकृत, 02 प्रार्थना पत्रों को ड्रोप एवं 02 प्रार्थना पत्रों को पेडिंग में रखा गया है। पैरोल मंजूर पाने वाले बंदी होशियार खां उर्फ बब्बर खां जाति मुसलमान निवासी वार्ड नंबर 06 जंडावाली पुलिस थाना हनुमानगढ़ सदर जिला हनुमानगढ हाल केन्द्रीय कारागृह बीकानेर, गफूरदीन पुत्र इब्राहिम जाति मुसलमान निवासी मन्दरपुरा पुलिस थाना नोहर हाल खुईया जिला हनुमानगढ़ हाल केन्द्रीय कारागृह बीकानेर, विक्रम सिंह पुत्र शिशपाल निवासी उदासर बड़ा पुलिस थाना खुईया जिला हनुमानगढ़ हाल बंदी जिला कारागार हनुमानगढ़, गीता देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी चक 5 जीजीआर पुलिस थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ हाल बंदी जिला कारागार हनुमानगढ़ एवं सुखा ंिसंह उर्फ सुखराज सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी धौलीपाल पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ हाल बंदी जिला कारागृह हनुमानगढ़ है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा एसपी प्रीति जैन, हनुमानगढ़ जिला कारागृह के उपकारापाल योगेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक अभियोजन ओम प्रकाश आर्य, सामाजिक न्याय अधिकारिता के सहायक निदेशक अभिषेक गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़: भद्रकाली मेले का इस बार नहीं होगा आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.