scriptहनुमानगढ़-बीकानेर के सिपाही व इंस्पेक्टर रहे सिरमौर, हॉकी में जीता श्रीगंगानगर | Hanumangarh-bikaner police people showed up Talent in sports | Patrika News

हनुमानगढ़-बीकानेर के सिपाही व इंस्पेक्टर रहे सिरमौर, हॉकी में जीता श्रीगंगानगर

locationहनुमानगढ़Published: Jun 13, 2019 11:54:40 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh mein police sports meet 2019

हनुमानगढ़-बीकानेर के सिपाही व इंस्पेक्टर रहे सिरमौर, हॉकी में जीता श्रीगंगानगर

हनुमानगढ़-बीकानेर के सिपाही व इंस्पेक्टर रहे सिरमौर, हॉकी में जीता श्रीगंगानगर
– पुलिस की रेंज स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान हनुमानगढ़ व बीकानेर के खिलाडिय़ों व धावकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
– ‘तनाव से दूर, खेलों में चूर होकर खाकी दिखा रहे दम
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में चल रही तीन दिवसीय बीकानेर रेंज पुलिस की 44वीं खेलकूद प्रतियोगिता एवं ड्यूटी मीट 2019 में अब तक हुए मुकाबलों में हनुमानगढ़ व बीकानेर के खिलाड़ी व धावकों ने धाक जमा रखी है। कबड्डी से लेकर एथलेटिक्स व अन्य मुकाबलों में अधिकांश खिताब इन दो जिलों के खिलाडिय़ों ने ही जीते हैं। प्रतियोगिता के आखिरी दिन गुरुवार को भी रोचक मुकाबले हुए। हॉकी का खिताब श्रीगंगानगर ने अपने नाम किया। उसने रोचक मुकाबले में मेजबान हनुमानगढ़ को पेनल्टी शूट आउट में हराया। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार शाम सात बजे रिजर्व पुलिस लाइन में समारोहपूर्वक होगा। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का शुभंकर भी बनाया गया है। शुभंकर बन्नी खरगोश कार्टूनिस्ट मस्तान सिंह ने तैयार किया है। प्रतियोगिता का नारा ‘तनाव से दूर ,खेल में चूरÓ रखा गया है। पोस्टर में बन्नी में भटनेर दुर्ग के पास खड़ा होकर तनाव मुक्ति के लिए खेलों में भाग लेने का संदेश दे रहा है। प्रतियोगिता में बीकानेर रेंज के 4 जिलों से बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल, फुटबाल, बास्केटबाल, हॉकी, योगा, जिम्नास्टिक, जूडो, भारोतोलन, तैराकी, ताईक्वांडो सहित 21 खेल स्पद्र्धाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इससे पूर्व जिम्नास्टिक में क्रमश: हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के मध्य हुई प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ प्रथम एवं श्रीगंगानगर जिला द्वितीय रहा। पुरूष दौड़ 10000 मीटर में हनुमानगढ़ के महेन्द्र कुमार प्रथम स्थान रहे। जबकि श्रीगंगानगर के कांस्टेबल महादेव दूसरे स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में उषा कांस्टेबल जिला बीकानेर प्रथम व सुमन जिला चूरू द्वितीय रही। 800 मीटर पुरुष स्पद्र्धा में हनुमानगढ़ के कांस्टेबल सुनील कुमार प्रथम व बीकानेर के कांस्टेबल महादेव द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में उषा कांस्टेबल बीकानेर प्रथम व सुमन चूरू द्वितीय रही। 400 मीटर बाधा दौड़ पुरूष प्रतियोगिता में दिनेश कुमार श्रीगंगानगर प्रथम एवं रामरतन चूरू द्वितीय रहे। महिला वर्ग में ममता कांस्टेबल हनुमानगढ़ प्रथमव बसकला श्रीगंगानगर द्वितीय रही। लंबी कूद पुरुष स्पद्र्धा में भीमसेन जिला श्रीगंगानगर प्रथम व ओमप्रकाश हनुमानगढ़ द्वितीय रहे। महिला वर्ग में शकीला कांस्टेबल बीकानेर प्रथम व संध्या सब इंस्पेक्टर हनुमानगढ़ द्वितीय रही। ट्रिपल जंप पुरुष प्रतियोगिता में मनीष चूरू प्रथम व अश्विनी श्रीगंगानगर द्वितीय रहे। महिला वर्ग में शकीला बीकानेर प्रथम व सीमा श्रीगगानगर द्वितीय रही। हैमर थ्रो पुरुष स्पद्र्धा में अंतरसिंह हैड कांस्टेबल चूरू प्रथम व सुभाषचन्द्र कांस्टेबल हनुमानगढ़ द्वितीय रहे। महिला वर्ग में मंजू प्रथम व सुनीता बीकानेर द्वितीय रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो