हनुमानगढ़: रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में रहा उत्साह, कलक्टर व एसपी ने जांचे परीक्षा केंद्र
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिले में रीट 2022 परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। इसे लेकर जिले में 46 केंद्र बनाए गए। 23 व 24 जुलाई को तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पहली पारी में हुई परीक्षा में नकल की रोकथाम को कई टीमें गठित की गई। इसमें शामिल स्टॉफ ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
हनुमानगढ़
Published: July 23, 2022 12:16:33 pm
हनुमानगढ़: रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में रहा उत्साह, कलक्टर व एसपी ने जांचे परीक्षा केंद्र
हनुमानगढ़. जिले में रीट 2022 परीक्षा शनिवार को शुरू हुई। इसे लेकर जिले में 46 केंद्र बनाए गए। 23 व 24 जुलाई को तकरीबन 60 हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पहली पारी में हुई परीक्षा में नकल की रोकथाम को कई टीमें गठित की गई। इसमें शामिल स्टॉफ ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलक्टर नथमल डिडेल व एसपी अजय सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाएं जांची। पहली पारी में सुबह दस बजे परीक्षा शुरू हुई। नौ बजे बाद मुश्किल से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों मे ंप्रवेश दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थी हाथ जोड़ते नजर आए। पहली पारी में अच्छी उपस्ििाति होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। दो पारियों में सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे और शाम 3 से साढ़े 5 बजे तक परीक्षा चलेगी। जिले में कई सामाजिक संगठनों ने विद्यार्थियों के लिए खाने,पीने, ठहरने की व्यवस्था की है। रीट परीक्षार्थियों को लाने ले जाने को नि:शुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। बसों के संचालन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रोडवेज हनुमानगढ़ के कंट्रोल रूम नंबर 9462908640, रोडवेज नोहर कंट्रोल रूम नंबर 9460266793 एवं जिला परिवहन कार्यालय कंट्रोल रूम नंबर 9413500691 से प्राप्त की जा सकती है। रीट परीक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ट्रेफिक पुलिस द्वारा टाउन व जंक्शन में परीक्षार्थियों की सहायता को पांच यातायात सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं। जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों में 23 व 24 जुलाई को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों की सहायतार्थ टाउन बस स्टैंड,टिब्बी रोड,जंक्शन स्थित भगत सिंह चौक,बस स्टैंड व बस डिपो के सामने यातयात सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं।
..........................................

हनुमानगढ़: रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में रहा उत्साह, कलक्टर व एसपी ने जांचे परीक्षा केंद्र
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
