scriptहनुमानगढ़: कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के प्रति किसान व व्यापारी दिखा रहे उत्साह, क्रियान्वयन को लेकर कल होगी बैठक | Hanumangarh: Farmers and traders are showing enthusiasm towards agricu | Patrika News

हनुमानगढ़: कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के प्रति किसान व व्यापारी दिखा रहे उत्साह, क्रियान्वयन को लेकर कल होगी बैठक

locationहनुमानगढ़Published: Jun 09, 2021 08:35:27 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय व कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को कलक्टे्रट परिसर में शाम चार बजे बैठक होगी। कृषि विपणन विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक सुभाष सहारण ने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू हुई इस योजना में अभी तक तेरह प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं।
 

हनुमानगढ़: कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के प्रति किसान व व्यापारी दिखा रहे उत्साह, क्रियान्वयन को लेकर कल होगी बैठक

हनुमानगढ़: कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के प्रति किसान व व्यापारी दिखा रहे उत्साह, क्रियान्वयन को लेकर कल होगी बैठक

हनुमानगढ़: कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के प्रति किसान व व्यापारी दिखा रहे उत्साह, क्रियान्वयन को लेकर कल होगी बैठक
हनुमानगढ़. राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय व कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को कलक्टे्रट परिसर में शाम चार बजे बैठक होगी। कृषि विपणन विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक सुभाष सहारण ने बताया कि वर्ष 2019 में शुरू हुई इस योजना में अभी तक तेरह प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं। आठ नए प्रकरण मंजूर करवाने को लेकर बैठक हो रही है। अभी दस आवेदन लंबित हैं। योजना के तहत किसान को प्रोजेक्ट लागत का पचास प्रतिशत या एक करोड़ तथा व्यापारी को प्रोजेक्ट लागत का पच्चीस प्रतिशत व अधिकतम पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाकर व्यापार के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि कृषि संबंधी व्यवसाय करने वाले लोगों की आय में बढ़ोतरी हो सके। इस योजना का संचालन राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। इस योजना में पुरुषों के लिए पांच प्रतिशत व महिलाओं के लिए छह प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है।
सतर्क हुए अफसर
हनुमानगढ़. जिले में टिड्डी दल किसी वक्त आ सकता है। इससे निपटने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। टिड्डी नियंत्रण को लेकर जिले में समितियों का गठन कर लिया गया है। नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले संसाधनों की सूची तैयार कर ली गई है। जरूरत पडऩे पर इन संसाधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कृषि विभाग हनुमानगढ़ के उप निदेशक दानाराम गोदारा ने बताया कि टिड्डी दल के आने की आशंका को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं करने व एक्शन प्लान बनाकर जयपुर भिजवाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। कलक्टर की अध्यक्षता में सतर्कता समिति गठित कर ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो