scriptहनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 95 किलोग्राम पोस्त किया जब्त, तीन जने गिरफ्तार | Hanumangarh Town Police confiscated 95 kg post, three men arrested | Patrika News
हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 95 किलोग्राम पोस्त किया जब्त, तीन जने गिरफ्तार

हनुमानगढ़. लॉकडाउन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ टाउन पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। मौके से तीन जनों को गिरफ्तार कर कार भी बरामद की गई।

हनुमानगढ़May 16, 2021 / 10:49 pm

adrish khan

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 95 किलोग्राम पोस्त किया जब्त, तीन जने गिरफ्तार

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 95 किलोग्राम पोस्त किया जब्त, तीन जने गिरफ्तार

हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने 95 किलोग्राम पोस्त किया जब्त, तीन जने गिरफ्तार
– कार भी जब्त, टाउन पुलिस की कार्रवाई
हनुमानगढ़. लॉकडाउन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ टाउन पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 95 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। मौके से तीन जनों को गिरफ्तार कर कार भी बरामद की गई। आरोपियों की पहचान राजा सिंह (40) पुत्र नुपासिंह जटसिख निवासी वार्ड 10, गांव मुंडा, लखविन्द्र सिंह (25) पुत्र हरबंशसिंह जटसिख निवासी घुकावाली, पुलिस थाना ओडा, जिला सिरसा, हरियाणा एवं संदीप सिंह (20) पुत्र हरदयालसिंह नायक निवासी वार्ड आठ, गांव मुंडा पीएस टाउन के रूप में हुई। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टाउन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आईजी प्रफुल्ल कुमार एवं एसपी प्रीति जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसपी प्रशांत कौशिक के निर्देशन में गांव मुंडा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने मुंडा में राजा सिंह के मकान पर छापा मारा। वहां से 57 किलोग्राम पोस्त जब्त किया गया। जबकि आरोपियों को स्विफ्ट कार में 38 किलोग्राम दो थैलों में डालकर लोड करते पकड़ा। इस तरह कुल 95 किलोग्राम पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार एवं पोस्त जब्त कर लिया। कार्रवाई करने वाले पुलिस दल में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, हैड कांस्टेबल ताराचंद, कांस्टेबल विष्णु कुमार, अमनदीप सिंह, गिरीराज मीणा, राकेश रमाणा एवं प्रदीप सिंह शामिल रहे। जबकि विशेष भूमिका शेरगढ़ पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल ताराचंद की रही। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आरोपियों से पोस्त की सप्लाई एवं खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो