script

इधर, नशीली दवा का तस्कर गिरफ्तार, उधर अफीम सप्लायर को भिजवाया जेल

locationहनुमानगढ़Published: Nov 27, 2018 11:14:15 am

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

ndps act ka mamla

इधर, नशीली दवा का तस्कर गिरफ्तार, उधर अफीम सप्लायर को भिजवाया जेल

इधर, नशीली दवा का तस्कर गिरफ्तार, उधर अफीम सप्लायर को भिजवाया जेल
– 1400 नशीले कैप्सूल बरामदगी तथा अफीम तस्करी का मामला
– नशे पर लगाम के लिए चल रहा पुलिस का विशेष अभियान
हनुमानगढ़. नशीली दवा तस्करी की सप्लाई के आरोप में जंक्शन पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया। आरोपित कैलाश शर्मा पुत्र नौरंगलाल को कोर्ट में पेश कर उसका दो दिन का रिमांड मंजूर कराया गया। जंक्शन थाने के कार्यवाहक प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर पुलिस ने 28 अक्टूबर की रात गांव सहजीपुरा से एसटीजी नहर की पुलिया पर नाकाबंदी की। इस दौरान सहजीपुरा गांव की तरफ से हरियाणा नंबर की बाइक पर दो जने आए। वे पुलिस को देख भागने लगे तो उनको पकड़ तलाशी ली। उनके पास 1400 नशीले कैप्सूल मिले। आरोपितों की पहचान पवन कुमार (20) पुत्र केसराराम भाट व लाभसिंह उर्फ लाभू (22) पुत्र जोगेन्द्र सिंह बावरी दोनों निवासी डबलीवास मौलवी के रूप में हुई। आरोपितों ने पल्लू स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर लाने की बात कही थी। जांच के बाद मेडिकल स्टोर संचालक शीशपाल पुत्र पृथ्वीसिंह राजपूत निवासी पल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मामले में नशीली दवा आरोपितों को सप्लाई देने के आरोप में कैलाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

सप्लायर की पड़ताल
अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया। जांच अधिकारी महिला थाना प्रभारी बहादुर सिंह शेखावत ने बताया कि तीन दिन की रिमांड अवधि के दौरान आरोपित नवाब सिंह (23) पुत्र दलीप कुमार ओड निवासी सेक्टर नंबर 12 हाल पेशवानी कॉलोनी, जंक्शन ने अफीम सप्लायर को लेकर जानकारी दी है। उसकी पुष्टि कर दबोचने के प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कि 22 नवम्बर की रात टाउन थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने टिब्बी रोड पर एसआरएम स्कूल के पास संदिग्ध नजर आ रहे युवक की तलाशी ली। उसके पास से 120 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपित नवाब सिंह को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच महिला थाना प्रभारी को सौंपी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो