समाज को गौरवान्वित करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्मान
हनुमानगढ़Published: Nov 06, 2022 08:29:49 pm
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. सारस्वत कुंडीया समाज की तहसील इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में सत्यनारायण सारस्वा की अध्यक्षता में किया गया।


समाज को गौरवान्वित करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्मान
समाज को गौरवान्वित करने वाली 70 प्रतिभाओं का किया सम्मान
-सारस्वत कुंडीया समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
हनुमानगढ़. सारस्वत कुंडीया समाज की तहसील इकाई द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को जंक्शन स्थित सारस्वत भवन में सत्यनारायण सारस्वा की अध्यक्षता में किया गया। शंकर तावनिया,जगदीश तावनिया,मनीराम मोट,ओम गुरावा, इंद्रजीत सारस्वा, गिरधारी लाल सारस्वा, कालूराम ओझा,शिवरतन सारस्वा, ओम मौट की ओर से भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने हनुमानगढ़ तहसील के प्रतिभाशाली विधार्थियों जिन्होंने 10 वीं, 12 वंी 80 प्रतिशत से अंक प्राप्त करने वाले,राजकीय सेवा में चयनित,आईआईटी,एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाली समाज की लगभग 70 प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने समारोह में मौजूद समाज के लोगों से समाज में फैली कुरीतियों का त्याग करते हुए बच्चों को शिक्षा की तरफ अग्रसर होने की बात कही। ओमप्रकाश शास्त्री, कोडाराम तावनिया, ताराचंद सारस्वा, कृष्णलाल सारस्वा, बलदेव सारस्वा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार तावनिया ने किया।