करोड़ों पर कुंडली, अब खजाना भरने के आसार
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पेयजल का उपयोग करने के बाद इसका बिल चुकाने में देरी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बकाया पानी के बिल की वसूली के लिए राज्य सरकार ने ब्याज व जुर्माने की छूट प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी पेयजल उपभोक्ताओं को बकाया जल प्रभार राशि पर 31 मार्च 2022 तक की अवधि में एकमुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति में शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है।
हनुमानगढ़
Published: March 11, 2022 08:31:01 am
करोड़ों पर कुंडली, अब खजाना भरने के आसार
-पेयजल उभोक्ताओं पर बकाया राशि की वसूली को लेकर सरकार ने दी ब्याज व जुर्माना रािश में दी छूट
-बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर मिलेगा छूट का लाभ
हनुमानगढ़. पेयजल का उपयोग करने के बाद इसका बिल चुकाने में देरी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। बकाया पानी के बिल की वसूली के लिए राज्य सरकार ने ब्याज व जुर्माने की छूट प्रदान की है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी पेयजल उपभोक्ताओं को बकाया जल प्रभार राशि पर 31 मार्च 2022 तक की अवधि में एकमुश्त राशि जमा कराने पर ब्याज एवं शास्ति में शत-प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया गया है।
इस बारे में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की ओर से निर्देश भी जारी हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2022-23 के बजट पर विधानसभा में अपने जवाब के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी, इसकी विभाग द्वारा क्रियान्विति कर दी गई है। इसके तहत राज्य की समस्त नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल योजनाओं से जुड़े सभी श्रेणी के उपभोक्ता इस छूट का निर्धारित समयावधि में लाभ ले सकेंगे। सभी बकायादारों से आग्रह किया है कि वह इस छूट का लाभ लेने के लिए निर्धारित अवधि में अपनी बकाया राशि जमा कराएं। इससे उन पर ब्याज एवं शास्ति का अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं आएगा। हनुमानगढ़ जिले की बात करें तो हजारों पेयजल उपभोक्ताओं पर करोडों रुपए बकाया चल रहे हैं। अब सरकार की ओर से छूट देने पर वसूली के आसार बने हैं। पीएचईडी हनुमानगढ़ के एक्सईएन दिनेश कुकणा ने बताया कि पानी के बिल जमा करवाने पर छूट को लेकर निर्देश मिल गए हैं। उपभोक्ता छूट का लाभ उठा सकते हैं।

करोड़ों पर कुंडली, अब खजाना भरने के आसार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
