scriptहनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह जनों की मौत, एक गंभीर घायल | Horrific road accident in Hanumangarh, six people killed, one seriousl | Patrika News

हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह जनों की मौत, एक गंभीर घायल

locationहनुमानगढ़Published: Feb 21, 2020 12:49:24 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. पल्लू क्षेत्र में मेगा हाइवे पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव पूरबसर के पास ट्रक व जीप की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जीप सवार छह जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका गंभीर घायल हो गई। जीप सवार पूरबसर से अपने गांव ढाणी माहेला लौट रहे थे।

हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह जनों की मौत, एक गंभीर घायल

हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह जनों की मौत, एक गंभीर घायल

हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, छह जनों की मौत, एक गंभीर घायल
– पल्लू के पूरबसर के पास मेगा हाइवे पर हादसा
– ट्रक व जीप में टक्कर
– मृतकों में से पांच एक ही परिवार के
हनुमानगढ़. पल्लू क्षेत्र में मेगा हाइवे पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव पूरबसर के पास ट्रक व जीप की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में जीप सवार छह जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका गंभीर घायल हो गई। जीप सवार पूरबसर से अपने गांव ढाणी माहेला लौट रहे थे। मृतकों में से पांच एक ही परिवार के थे। इनमें पति-पत्नी तथा मां-बेटा शामिल है। पुलिस ने सभी शवों को स्थानीय सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम की स्थिति हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों तथा शवों को हटाकर यातायात व्यवस्था सही कराई। घटना से गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार बुधराम मेघवाल (60) पुत्र रामेश्वर मेघवाल अपनी रिश्तेदारी में सपरिवार गांव पूरबसर गए हुए थे। वहां सत्संग सुनकर वे सुबह जीप में सवार होकर अपने गांव ढाणी मायला तहसील रावतसर जा रहे थे। जैसे ही जीप मेगा हाइवे पर चढ़ी तो पूरबसर के पास मोड़ पर सामने आए ट्रॉले ने जीप में टक्कर मार दी। हादसे में जीप चालक मुकेश स्वामी (22), बुधराम मेघवाल, उनकी पत्नी गोमती देवी (57), निर्मला देवी (30) पत्नी लालचंद मेघवाल, विजय (12) पुत्र लालचंद, विपना (12) पुत्री कृष्णकुमार मेघवाल सभी निवासी ढाणी मायला, रावतसर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पूजा (9) पुत्री लालचंद मेघवाल घायल हो गई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत बिगडऩे पर वहां से बीकानेर रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पल्लू थाने में ट्रोला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मामला दर्ज कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो