पति व सास ने इतना किया तंग कि विवाहिता ने दी जान
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
भादरा. क्षेत्र के गांव बाम्बलवास में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला के पिता ने भिरानी पुलिस थाना ने मृतका लिछमा (२८) के पति रामनिवास नायक, सास कमला देवी, ससुर कृष्ण कुमार नायक के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
पति व सास ने इतना किया तंग कि विवाहिता ने दी जान
-प्रताडऩा की हद, पुलिस थाने में मामला दर्ज, दस वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, तंग आकर विवाहिता ने खाई फांसी
-पुलिस थाने में सास, ससुर और पति पर हत्या का आरोप
हनुमानगढ़/ भादरा. क्षेत्र के गांव बाम्बलवास में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला के पिता ने भिरानी पुलिस थाना ने मृतका लिछमा (२८) के पति रामनिवास नायक, सास कमला देवी, ससुर कृष्ण कुमार नायक के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतका लिछमा के पिता कृष्ण कुमार निवासी धिगतानिया, जिला सिरसा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसकी दो पुत्रियां सुनिता व लिछमा थी। इनमें से सुनिता का विवाह सुभाष एवं लिछमा का विवाह रामनिवास निवासी बाम्बलवास के साथ 8-10 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के बाद लिछमा को रामनिवास व उसके सास ससुर प्रताडि़त करते आ रहे थे। 5 जुलाई को दामाद सुभाष का फोन आया कि लिछमा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। जब वह मौके पर आया तो लिछमा का शव चारपाई पर पड़ा था। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि लिछमा के पति रामनिवास, ससुर कृष्ण कुमार, सास कमलादेवी ने प्रताडि़त करते हुए गला घोंटकर मार दिया। मृतका के दो पुत्री व एक पुत्र है। भिरानी पुलिस ने तीनों के विरूद्ध भादसं 302 व 34 में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने मृतका लिछमा के शव का पोस्टमार्ट्म राजकीय चिकित्सालय में करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में मृतका के पति, सास व ससुर को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद ही असलियत का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। वहीं घटना के बाद इसकी चर्चा आसपास में फैल गई। मृतका के पिता का आरोप है कि विवाद के बाद से मृतका को उसके ससुराल पक्ष के लोग तंग परेशान करने लगे थे। इससे तंग आकर उसने फांसी खा ली।
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज