पत्नी को कमरे में बंद कर पति की हत्या, शव फेंका कुंड में
नोहर. खेत में बनी ढाणी में रहने वाले दंपती पर हमला कर अज्ञात जनों ने पति की हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक की पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। फिर उसके पति की लोहे के एंगल से पीटकर हत्या कर दी एवं शव कुंड में डालकर फरार हो गए।
हनुमानगढ़
Published: March 05, 2022 10:55:44 pm
पत्नी को कमरे में बंद कर पति की हत्या, शव फेंका कुंड में
- नोहर के गांव नणाऊ के पास अज्ञात व्यक्तियों ने की युवक की हत्या
नोहर. खेत में बनी ढाणी में रहने वाले दंपती पर हमला कर अज्ञात जनों ने पति की हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक की पत्नी को कमरे में बंद कर दिया। फिर उसके पति की लोहे के एंगल से पीटकर हत्या कर दी एवं शव कुंड में डालकर फरार हो गए। पुलिस अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।
तहसील के गांव नणाऊ के वार्ड सात निवासी इंद्रराम पुत्र दीनाराम वाल्मीकि ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा सुभाष (35) पुत्र पृथ्वीराम वाल्मीकि गांव से एक किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा स्थित अपने खेत में बनी ढाणी में पत्नी पूनम के साथ रहता है। शुक्रवार रात को करीब 12 बजे वह अपनी ढाणी से बने कमरे से बाहर अपनी पत्नी के साथ लघुशंका करने आया। लघुशंका के बाद हाथ धुलाने के लिए उसकी पत्नी पूनम कमरे में पानी लेने चली गई। इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात व्यक्तियों ने कमरे का दरवाजा बंद कर सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाजें सुनकर पूनम ने अपने मोबाइल से पीहर पक्ष को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने कमरे का दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। घटना की जानकारी जुटाने के बाद तलाश की तो सुभाष का शव खेत में बनी पानी की कुंड में पड़ा मिला। शव के साथ मौके पर एक लोहे की एंगल भी मिली। मृतक के शरीर पर चोटों के गहरे निशान पाए गए। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके पति सुभाष से मारपीट कर हत्या के बाद शव पानी के कुंड में डाल दिया। पुलिस ने अज्ञात जनों के खिलाफ भादसं की 302, 450, 342 व 34 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच में जुटे थाना प्रभारी रविन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि शुक्रवार देर शाम को यहां राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पत्नी को कमरे में बंद कर पति की हत्या, शव फेंका कुंड में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
