हनुमानगढ़

बाबा की रानी हूं… आंखों का पानी हूं….

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 24, 2019 / 09:37 pm

Anurag thareja

बाबा की रानी हूं… आंखों का पानी हूं….


55 कन्याओं का सामूहिक विवाह
कई सामाजिक संगठनों ने किया सहयोग
हनुमानगढ़. बाबुल की दुआएं लेती जा…जा तुझको सुखी संसार मिले… बाबा की रानी हूं.. आंखों का पानी हूं, बहजाना है जिसे, दो पल कहानी हूं… इन गीतों को सुन आंखों में आंसू लिए 55 कन्या अपने वर के साथ विदा हुई। कार्यक्रम का आयोजन जंक्शन स्थित दुर्गा मंदिर धर्मशाला में रविवार को हुआ। समारोह में 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह श्रीशनि सेवा संस्थान की ओर से किया गया। खास बात यह थी कि समारोह में 30 जोड़ों ने सात जन्मों तक रिश्ता निभाने का संकल्प लेते हुए फेरे लिए और 25 जोड़ों ने गुरुगं्रथ साहिब की हजूरी में पाठी सिंह ने नव युगल जोड़ों का आनंदकारज किराए। कार्यक्रम के अनुसार सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक बारात पहुंची। संस्थान के संस्थापक पंडित दुर्गेश भार्गव व पडित किशन भार्गव ने बताया कि इस सामूहिक विवाह के लिए करीब 140 आवेदन प्राप्त हुए थे, इसमें से 55 आवेदन स्वीकृत किए गए। इस आयोजन में 25 कन्याओं के विवाह सिख धर्म के अनुसार आनंदकारज व 25 कन्याओं के विवाह हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुए। उन्होने बताया कि इस विवाह में सभी बेटियों को घरेलू जरूरत का सामान बैड, ट्रंक, गद्दे, संदूक, कम्बल, 11 बर्तन, 11 साड़ी सूट, आयरन, पंखा, सिलाई मशीन व कुछ सोने के आभूषण भी दहेज के तौर पर दिए गए। कार्यक्रम में समस्त वर-वधु को समाज कल्याण विभाग की ओर से आर्थिक सहायता भी दी। विदाई समारोह से पहले जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र राजपुरोहित, कांग्रेस नेता जसपाल सिंह, पाली सरां, युधिष्ठर गक्खड़, करण बेदी, अशोक कुमार, शकुन्तला चौधरी, गिरीराज शर्मा, दुर्गेश भार्गव, किशनलाल भार्गव, आरके जोशी, विजय खत्री, पंकज भार्गव, अंकज भार्गव, धीरज भार्गव आदि नागरिकों ने नए जोड़ों को आर्शीवाद दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.