scriptI fell in love with Shyam, what does this world know... Shree Shyam lo | मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी | Patrika News

मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी

locationहनुमानगढ़Published: Nov 19, 2022 09:29:19 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी
- सेक्टर 12 स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम में हुआ श्रीश्याम महोत्सव
हनुमानगढ़. श्री धाम वृंदावन बरसाना से आई पूनम दीदी ने जैसे ही भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले गाना शुरू किया तो श्रद्धालु झूम उठे।

मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी
मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी

मेरी लगी श्याम संग प्रीत, ये दुनिया क्या जाने... साध्वी पूर्णिमा दीदी के भजनों पर जमकर झूमे श्रीश्याम प्रेमी
- सेक्टर 12 स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम में हुआ श्रीश्याम महोत्सव
हनुमानगढ़. श्री धाम वृंदावन बरसाना से आई पूनम दीदी ने जैसे ही भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले गाना शुरू किया तो श्रद्धालु झूम उठे। यह महोत्सव जंक्शन सेक्टर-12 स्थित श्री संकट मोचन बालाजी धाम में शुक्रवार को आयोजित किया गया। श्रीहनुमान जनकल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वृंदावन से आई साध्वी पूर्णिमा दीदी ने अपने भजनों से भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया। महोत्सव के तहत आयोजित जागरण के मुख्य यजमान नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, मन्दिर समिति अध्यक्ष सुमित रणवां ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। महोत्सव में सबसे पहले देव चुघ ने सुन्दर सुन्दर भजनों का गुणगान किया। इसके बाद पूर्णिमा दीदी ने एक के बाद एक श्याम भजन... लगन तुमसे लगा बैठे मोहन, मेरे श्यामा तेरी नौकरी सबसे बड़ी, एवं रुसेया न कर मेरी जान सजना श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उनके भजन चले आओ श्यामा बीती जिंदगानी, सुनो राधा रानी मेरी कहानी, राधा रानी दया कीजिए, जब से बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूं, मैंने मोहन को बुलाया वो आता होगा, आना जी मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी, बांके बिहारी राधा रमन बिहारी, नैना लड़ गए सांवले मुरली की कूक, मुझे अपने ही रंग सलोने से, सुन मुरली में रंग ले भजन मीठी-मीठी आदि सुनाए। महोत्सव में पदमपुर, फाजिल्का, बठिंडा, बीकानेर, अबोहर, श्रीगंगानगर से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे। मंच संचालन भारतभूषण कौशिक ने किया। इस अवसर पर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मांगू सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बंसल, बनवारी कूकना, राम गोपाल गोदारा, वीरेंद्र शर्मा, मलकीत मान, नरेश शर्मा, गुरचरण धूडिय़ा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.