script

हटेगा हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से पर्दा

locationहनुमानगढ़Published: Jun 26, 2022 10:24:45 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से सोमवार को पर्दा हटाया जाएगा। प्रोपर्टी डीलर को हनी ट्रैप में फंसाने के इस मामलेे में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों की जिला कारागृह में शिनाख्त परेड होगी। आरोपियों की पहचान होने के बाद टाउन थाना पुलिस उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार पूछताछ करेगी।

हटेगा हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से पर्दा

हटेगा हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से पर्दा

हटेगा हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से पर्दा
– प्रोपर्टी डीलर को हनी टै्रप में फंसाने के आरोपियोंं की जेल में शिनाख्त परेड आज
– पहचान के बाद टाउन पुलिस करेगी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
हनुमानगढ़. हनी ट्रैप मामले में आरोपियों के चेहरे से सोमवार को पर्दा हटाया जाएगा। प्रोपर्टी डीलर को हनी ट्रैप में फंसाने के इस मामलेे में बापर्दा गिरफ्तार आरोपियों की जिला कारागृह में शिनाख्त परेड होगी। आरोपियों की पहचान होने के बाद टाउन थाना पुलिस उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार हनी ट्रैप मामले में गुलाब सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी मानकसर को पहले गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। इसके बाद गोगा देवी निवासी किशनपुरा दिखनादा और विजय सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी 24 एसएसडब्ल्यू को बापर्दा गिरफ्तार शुक्रवार को जेल भिजवा दिया गया था। अब उनकी जिला जेल में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इसके बाद उनको प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ व बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे। गौरतलब है कि 16 जून को प्रोपर्टी डीलर सुखपाल सिंह (42) पुत्र दर्शनसिंह कुम्हार निवासी मानकसर तहसील संगरिया ने मामला दर्ज कराया था। उसने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि कुछ दिन पहले एक महिला का फोन आया। उसने टाउन की आचार्य तुलसी विहार कॉलोनी के पास अपना भूखंड बताते हुए उसे बेचने की बात कही तथा भूखंड देखने के लिए बुलाया। वह 16 जून को भूखंड देखने गया। वहां मुख्य रोड पर दो महिलाएं मिली जो उसे कॉलोनी से आगे एक ढाणी ले गई। वहां पास ही अपना भूखंड होना बताया। ढाणी में अचानक तीन पुरुष आ गए व उससे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। वहां मौजूद एक महिला के साथ उसकी मोबाइल फोन से आपत्तिजनक अवस्था की वीडियो बना ली। दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 2 लाख रुपए मांगे। इस पर वह डर गया व एक लाख 50 हजार रुपए देने की हां कर दी। अपने जानकार गुरदीप सिंह पुत्र गुरबचन सिंह निवासी लीलांवाली को फोन मिलवा कर उससे डेढ़ लाख रुपए उन्हें देने की बात कहलवाई। फिर उनमें से दो जने गांव लीलांवाली गए व गुरदीप सिंह से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। उसके बाद वह उसके पास वापस ढाणी में आए व मोबाइल फोन वापस दे दिया। उसे वहीं छोड़ कर चले गए। जाते समय धमकी दी कि यदि किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। दुराचार का झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर फंसा देंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो