सब अपना रोल अच्छे से निभाएंगे तो इलेक्शन की पिक्चर जरूर होगी हिट
हनुमानगढ़Published: Nov 13, 2022 01:15:29 pm
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. निर्वाचन को लेकर गठित टीम में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से अपना रोल निभाएंगे तो निश्चित ही इलेक्शन की पिक्चर हिट होगी। यह बात शनिवार को केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने कही।


सब अपना रोल अच्छे से निभाएंगे तो इलेक्शन की पिक्चर जरूर होगी हिट
सब अपना रोल अच्छे से निभाएंगे तो इलेक्शन की पिक्चर जरूर होगी हिट
-चुनाव से पहले निर्वाचन टीम को पिलाई नियमों की घुट्टी
-मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर किया रवाना
हनुमानगढ़. निर्वाचन को लेकर गठित टीम में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारी अच्छे से अपना रोल निभाएंगे तो निश्चित ही इलेक्शन की पिक्चर हिट होगी। यह बात शनिवार को केंद्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों ने कही। इस दौरान चुनाव प्रशिक्षण अधिकारी व सहाकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक ने कहा कि चुनाव करवाने के लिए कुछ लिखित नियम बनाए गए हैं। इसकी पालना सभी जरूर करें। मगर व्यवहारिक दिक्कतें भी मौके पर अचानक आ जाती है। ऐसी स्थिति में विवेक का उपयोग कर निर्णय लें। जिससे छोटी समस्या बड़ा रूप नहीं ले सके। इसी तरह प्रशिक्षक विक्रम बेनीवाल ने भी चुनावी नियमों की जानकारी दी। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण ने बताया कि इस बार चुनाव नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें निर्वाचन के दौरान नाम निर्देशन पत्रों की जांच के समय संबंधित व्यक्ति को अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र नामांकन जांच होने तक साथ रखना होगा। निर्वाचन अधिकारी के मांगने पर संबंधित आवेदक को दस्तावेज दिखाने होंगे। इसी तरह निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होने पर किसी अधिकारी की ओर से संबंधित समितियों का निरीक्षण नहीं हो सकेगा। आचार संहिता पूरी तरह प्रभावी रहेगी। निर्वाचन विशेष परिस्थिति में ही रद्द किया जा सकेगा। जिले में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव के तहत 14 नवम्बर से प्रक्रिया शुरू की जा रही है। सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार अमीलाल सहारण ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी की ओर से राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम 2001, राजस्थान सहकारी सोसायटी नियम 2003 एवं संबंधित ग्राम सेवा सहकारी सोसायटी के पंजीकृत संशोधित उप नियमों की पालना करते हुए चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। इस बार पहले चरण में 14 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। इसी दिन निर्वाचन का नोटिस जारी किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रकाशन भी इसी दिन किया जाएगा। इसके बाद 19 नवम्बर को प्राप्त आक्षेपों की सुनवाई कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 24 नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे। एक दिसम्बर को मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन शाम पांच बजे मतगणना करवाई जाएगी। दो दिसम्बर को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव करवाए जाएंगे। दो संतान संबंधी नियम पूर्व की तरह ही इस चुनाव में लागू रहेंगे। शनिवार को निर्वाचन दल को प्रशिक्षण देने के बाद मतदान सामग्री देकर रवाना किया गया। चुनाव प्रकोष्ठ दल में शामिल केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक मुकेश बैरवा, दिनेश अरोड़ा, रमेश दत्ता, बैकिंग सहायक प्रदीप यादव, चिमनलाल, बृजलाल जांगू सहित अन्य मौजूद रहे।
.....................