scriptजल्दबाजी में हुए मरम्मत कार्य, पानी छोडऩे के बाद नहर से निकाला सामान | ignp | Patrika News

जल्दबाजी में हुए मरम्मत कार्य, पानी छोडऩे के बाद नहर से निकाला सामान

locationहनुमानगढ़Published: Apr 27, 2019 05:53:38 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

ignp

जल्दबाजी में हुए मरम्मत कार्य, पानी छोडऩे के बाद नहर से निकाला सामान

जल्दबाजी में हुए मरम्मत कार्य, पानी छोडऩे के बाद नहर से निकाला सामान
-इंदिरागांधी नहर में मरम्मत कार्य चलने के दौरान आ चुकी है अनियमितता की शिकायतें
…….फोटो………
हनुमानगढ़. नहरबंदी के दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायतें मिलने के बाद अब पानी छोडऩे के उपरांत जेसीबी और ट्रेक्टर सहित अन्य निर्माण सामग्री के नहर में बहने की चर्चाएं सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा होने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारी हालांकि अभी भी जेसीबी या अन्य निर्माण संबंधी मशीन के पानी में बहने की सूचना से इनकार कर रहे हैं। जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल ने इतना जरूर बताया कि किसी जगह पर किसी मशीन के बहने की सूचना नहीं है। हां पानी छोडऩे के बाद कुछ जगह रैंप के सहारे निर्माण संबंधी उपकरणों को बाहर जरूर निकाला गया है। लेकिन किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि नहर मरम्मत कार्य में गुणवत्ता से समझौता करने की शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने निर्माण के दौरान सेंपल लिए थे। जिसकी जांच अभी चल रही है। करीब १३५ करोड़ की लागत से २५ मार्च से २५ अप्रेल के बीच बंदी के दौरान नहर के बेड लेवल में सुधार तथा रीलाइनिंग के कार्य हुए हैं। राजस्थान सरकार ने इस कार्य के लिए 70 से 90 दिन का समय मांगा था। लेकिन पंजाब की ओर से लंबी अवधि पर सहमति नहीं बनने के कारण एक माह की बंदी ही ली गई। अगले वर्ष ७० दिन की बंदी में और भी बचे कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो