scriptबुखार होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की बजाए कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर में ही लिया जाए उपचार | In case of fever, treatment should be taken at Kovid Consultancy Care | Patrika News

बुखार होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की बजाए कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर में ही लिया जाए उपचार

locationहनुमानगढ़Published: May 13, 2021 10:22:31 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर (4-सी) बना दिए गए हैं। चिकित्साकर्मियों की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर आईएलआई (खांसी, जुकाम, बुखार) के मरीजों की पहचान कर रही हैं।

बुखार होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की बजाए कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर में ही लिया जाए उपचार

बुखार होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की बजाए कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर में ही लिया जाए उपचार

बुखार होने पर हनुमानगढ़ जिला अस्पताल की बजाए कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर में ही लिया जाए उपचार
– जिले में नोहर, भादरा, पीलीबंगा, रावतसर, संगरिया व टिब्बी में चल रहे हैं 4-सी सेंटर
– 4-सी में उपचार लेने से जिला चिकित्सालय पर भार होगा कम, चिकित्सा विभाग की अपील
हनुमानगढ़. जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर (4-सी) बना दिए गए हैं। चिकित्साकर्मियों की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर आईएलआई (खांसी, जुकाम, बुखार) के मरीजों की पहचान कर रही हैं। उनको कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर पर चिकित्सकों से राय लेकर उपचार करने की सलाह दी जा रही है। 4-सी बनाने का उद्देश्य यह है कि आमजन बुखार होने पर सीधा जिला अस्पताल ना आए ताकि वहां रोगी भार कम रहे। साथ ही रोगी को अपने ब्लॉक मुख्यालय पर ही शीघ्र परामर्श एवं उपचार मिल जाए। जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ सहजता से गंभीर रोगियों का इलाज कर सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालयों पर अब तक छह कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर स्थापित कर दिए गए हैं। सीएचसी भादरा, सीएचसी संगरिया, सीएचसी पीलीबंगा, सीएचसी नोहर, सीएचसी रावतसर एवं सीएचसी टिब्बी में कोविड कंसल्टेंसी केयर सेंटर शुरू कर दिए गए हैं। इनमें सीएचसी भादरा, सीएचसी नोहर एवं सीएचसी रावतसर में पहले से ही डेडीकेटीड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में कार्य कर रहे हैं। 4-सी में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। वहां कोविड संक्रमित मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा।
कहां, कितने बेड की व्यवस्था
कोविड प्रभारी डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि 4-सी में प्रभारी के साथ चिकित्सक एवं नर्सिंगकर्मी भी लगाए गए हैं। कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए अतिरिक्त बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। भादरा 4-सी में प्रभारी डॉ. जसवंत सहारण के साथ तीन चिकित्सक, 9 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 20 बेड, 45 ऑक्सीजन सिलेंडर व 11 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 4-सी संगरिया में प्रभारी डॉ. बलवंत गुप्ता के साथ 5 चिकित्सक, 7 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 16 बेड, 5 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 4-सी पीलीबंगा में 4-सी पीलीबंगा में प्रभारी डॉ. हरिओम बंसल के साथ 1 चिकित्सक, 4 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 10 बेड, 6 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 4-सी नोहर में प्रभारी डॉ. सुरेन्द्र शर्मा के साथ 5 चिकित्सक, 12 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 40 बेड, 113 ऑक्सीजन सिलेंडर व 36 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 4-सी रावतसर में प्रभारी डॉ. सुभाष भिड़ासरा के साथ 3 चिकित्सक, 7 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 25 बेड, 19 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं। 4-सी टिब्बी में प्रभारी डॉ. रितिका पारीक के साथ 1 चिकित्सक, 1 स्वास्थ्यकर्मी सहित 8 बेड, 8 ऑक्सीजन सिलेण्डर व 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो