scriptहनुमानगढ़ में प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा, महिला का शव बरामद, युवक डबलीराठान में हलवाई की दुकान पर करता था काम | In Hanumangarh, lover couple jumped in canal, woman's body recovered, | Patrika News

हनुमानगढ़ में प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा, महिला का शव बरामद, युवक डबलीराठान में हलवाई की दुकान पर करता था काम

locationहनुमानगढ़Published: Mar 04, 2020 06:24:18 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. क्षेत्र की सादुलब्रांच नहर में बुधवार दोपहर एक प्रेमी जोड़ा नहर में कूद गया। आसपास के लोगों ने दोनों को नहर में कूदते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर पर पहुंची और शव को तलाशने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे महिला का शव बाहर निकाल लिया गया जबकि युवक को तलाशने में गोताखोरों की टीम जुटी रही।
 

हनुमानगढ़ में प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा, महिला का शव बरामद, युवक डबलीराठान में हलवाई की दुकान पर करता था काम

हनुमानगढ़ में प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा, महिला का शव बरामद, युवक डबलीराठान में हलवाई की दुकान पर करता था काम

हनुमानगढ़ में प्रेमी जोड़ा नहर में कूदा, महिला का शव बरामद, युवक डबलीराठान में हलवाई की दुकान पर करता था काम
हनुमानगढ़. क्षेत्र की सादुलब्रांच नहर में बुधवार दोपहर एक प्रेमी जोड़ा नहर में कूद गया। आसपास के लोगों ने दोनों को नहर में कूदते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल पुलिस व गोताखोरों की टीम नहर पर पहुंची और शव को तलाशने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद शाम करीब पांच बजे महिला का शव बाहर निकाल लिया गया जबकि युवक को तलाशने में गोताखोरों की टीम जुटी रही। जंक्शन थाने के सीआई धीरेंद्र सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव के शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो पाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक व युवती बुधवार दोपहर करीब पौने दो बजे बाइक पर सवार होकर श्रीगंगानगर मार्ग स्थित सादुल ब्रांच नहर के पास पहुंचे। उनके पास एक बैग भी था। अचानक दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकडक़र नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि जो युवक नहर में कूदा वह डबलीराठान में हलवाई का काम करता था। डबलीराठान पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नहर में कूदे उक्त प्रेमी जोड़े की मोटरसाइकिल जो नहर किनारे मिली है वह डबलीराठान के मुख्य बाजार हनुमान मंदिर के सामने स्थित शिव मिष्ठान भंडार के संचालक चेतन पुत्र राधेश्याम की बताई गई है। इनकी दुकान पर काम करने वाले श्रमिक लुकमान उर्फ बब्बू पुत्र मोहम्मद शरीफ वार्ड नंबर बीस निवासी मौलवीवास बुधवार को हनुमानगढ़ जाने के लिए मोटरसाइकिल मांग कर लाया था। इसके बाद वह श्रीगंगानगर मार्ग स्थित सादुल ब्रांच नहर के पास गया। लुकमान उर्फ बब्बू की उम्र २५ वर्ष बताई जा रही है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक युवक लुकमान नहीं मिला था। देर तक पुलिस की टीम उसे तलाशती रही। जबकि जिस महिला का शव बरामद किया गया है, उसकी उम्र करीब ३० वर्ष बताई जा रही है। डबलीराठान निवासी उक्त मृतक महिला विवाहित बताई जा रही है। लुकमान और उक्त महिला का संपर्क कैसे हुआ, किन कारणों से दोनों नहर में कूदे सहित अन्य कारणों का पता लगाने में पुलिस की टीम जुटी हुई है। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट मिलने से पुलिस ने अभी इनकार किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो