scriptरबी सीजन में फसल बीमा संबंधी डाटा सही तरीके से अपलोड करने को किया पाबदं, ताकि क्लेम के लिए किसानों को नहीं काटना पड़े चक्कर | In the Rabi season, restrictions were made to upload the data related | Patrika News

रबी सीजन में फसल बीमा संबंधी डाटा सही तरीके से अपलोड करने को किया पाबदं, ताकि क्लेम के लिए किसानों को नहीं काटना पड़े चक्कर

locationहनुमानगढ़Published: Jun 17, 2021 08:57:21 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। एडीएम अशोक असीजा ने कहा कि चालू रबी सीजन में फसल बीमा करवाने वाले किसानों का डाटा बीमा कंपनी व बैंक सही से अपलोड करें।
 

रबी सीजन में फसल बीमा संबंधी डाटा सही तरीके से अपलोड करने को किया पाबदं, ताकि क्लेम के लिए किसानों को नहीं काटना पड़े चक्कर

रबी सीजन में फसल बीमा संबंधी डाटा सही तरीके से अपलोड करने को किया पाबदं, ताकि क्लेम के लिए किसानों को नहीं काटना पड़े चक्कर

रबी सीजन में फसल बीमा संबंधी डाटा सही तरीके से अपलोड करने को किया पाबदं, ताकि क्लेम के लिए किसानों को नहीं काटना पड़े चक्कर
हनुमानगढ़. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बैंक व बीमा कंपनी के अधिकारी शामिल हुए। एडीएम अशोक असीजा ने कहा कि चालू रबी सीजन में फसल बीमा करवाने वाले किसानों का डाटा बीमा कंपनी व बैंक सही से अपलोड करें। जिससे भविष्य में किसानों को क्लेम के लिए चक्कर नहीं काटना पड़े। जिले में फसल बीमा के लंबित प्रकरणों का निस्तारण जल्द करने का निर्देश दिया। जिससे खराबा वाले किसानों को राहत मिल सके। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने नोहर में खरीफ २०१९ का बकाया २५ करोड़ का बीमा क्लेम मिलने की जानकारी दी। कृषि विभाग के उप निदेशक दानाराम गोदारा, आत्मा प्रोजेक्ट के प्रभारी बलवीर खाती, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक विनोद कुमार गोदारा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो