scriptIncidents of theft in temples revealed, police identified unknown thi | मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान कर दो को दबोचा | Patrika News

मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान कर दो को दबोचा

locationहनुमानगढ़Published: Aug 26, 2023 12:22:03 pm

Submitted by:

adrish khan

हनुमानगढ़. टाउन क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते अज्ञात चोरों की पहचान कर ली है।

मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान कर दो को दबोचा
मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान कर दो को दबोचा
मंदिरों में चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने अज्ञात चोरों की पहचान कर दो को दबोचा
- चोरी के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित दो जने गिरफ्तार
- चोरीशुदा दो बैटरियां बरामद
हनुमानगढ़. टाउन क्षेत्र के मंदिरों में चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते अज्ञात चोरों की पहचान कर ली है। पुलिस ने चोरी के आरोप में एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। टाउन थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि 26 जून को पुजारी इन्द्राज शास्त्री निवासी टाउन ने रिपोर्ट दी कि तुलसी विहार कॉलोनी के खाटूश्याम मंदिर से रात्रि के समय बैटरी व गुल्लक से रुपए चोरी हो गए। उसी रात्रि को टाउन-जंक्शन रोड स्थित शनि मंदिर के अंदर से भी बैटरी व गुल्लक में से रुपए चोरी की वारदात हुई। अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई को जांच सौंपी गई। पुलिस ने पड़ताल कर आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह (20) पुत्र लखवीर सिंह रायसिख निवासी वार्ड 5, ढाणी 10 एमकेएसबी मल्लडख़ेड़ा व रोशन उर्फ बग्गा (30) पुत्र नूरनबी निवासी ढाणी चक 9 एमएमके कीकरवाली पीएस संगरिया के रूप में कर उनको गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा दो बैटरी बरामद की गई है। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी रोशन उर्फ बग्गा संगरिया पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर है। दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ व अनुंसधान जारी है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल महंगासिंह व श्योकत अली शामिल रहे।
सात ग्राम हेरोइन बरामद, एक जना गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने सात ग्राम चिट्टा बरामद कर एक जने को गिरफ्तार किया। मामले की जांच सदर पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार कार्यवाहक प्रभारी एसआई जगदीश कड़वासरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम रात को गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम इंडस्ट्रीयल एरिया फेज 2 में पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास पारदर्शी थैली में सात ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने युवक के कब्जे से हेरोइन बरामद कर मौके से इमरान (24) पुत्र शाहबिराम निवासी जंडावाली पीएस सदर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच सदर पुलिस थाना प्रभारी तेजवन्त सिंह कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.