जिला सारस्वत कुंडिय समाज की बैठक में इंद्रजीत सारस्वा अध्यक्ष नियुक्त
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जिला सारस्वत कुंडिय समाज हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन सारस्वत भवन में भीखाराम सारस्वा जोजासर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के लोगों को एक सूत्र में जोडऩे, उनके विकास के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने सहित अनेक हितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके लिए समाज की जिला कार्यकारिणी गठन किया गया।
हनुमानगढ़
Updated: April 03, 2022 08:58:46 pm
जिला सारस्वत कुंडिय समाज की बैठक में इंद्रजीत सारस्वा अध्यक्ष नियुक्त हनुमानगढ़. जिला सारस्वत कुंडिय समाज हनुमानगढ़ की बैठक रविवार को जंक्शन सारस्वत भवन में भीखाराम सारस्वा जोजासर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाज के लोगों को एक सूत्र में जोडऩे, उनके विकास के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने सहित अनेक हितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके लिए समाज की जिला कार्यकारिणी गठन किया गया। सभी सदस्यों द्वारा एकमत होकर इंद्रजीत सारस्वा को आगामी वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसे समस्त सदन द्वारा समर्थन दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष कालूराम शर्मा ने कहा कि नाम के आगे अध्यक्ष लगाना काफी नहीं बल्कि अध्यक्ष बनाना तभी सार्थक होगा जब समाज का पदाधिकारी समाज को समय देकर समाज को एकजुट बनाए रखने में सफल रहेगा। उन्होने कहा कि समाज द्वारा कुछ वर्ष पहले समाज के भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने पर चर्चा की गई थी और वह चर्चा तभी सार्थक हुई जब समाज के लोगों ने उस उद्देश्य के लिए समय दिया और आज समाज के भवन के लिए जगह ही नहीं बल्कि समाज का विशालकाय भवन बनकर तैयार है। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष इन्द्रजीत सारस्वा ने सामाजिक, राजनीतिक, अध्यात्मिक व शिक्षा गतिविधियों के साथ सामयिक कार्यक्रमों को समाज के हित में प्रमुखता से करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि समाज ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज के भवन में शेष बचे निर्माणकार्य को पूर्ण करवाने के लिए रूपरेखा तैयार करवाकर इसे पूर्ण करवाया जाएगा। साथ ही समाज की प्रतिभाओं समाज में उचित सम्मान दिलाने का प्रयास किया गया। इससे कि समाज के युवा उनसे प्ररेणा लें और समाज के युवाओं के लिए एक उचित मार्ग प्रशस्त हो सके। इस मौके पर संगरिया से शंकरलाल तावणीया, युवराज कायल, बलवंत, भादरा से कृष्ण कुमार मोट, कृष्णलाल, नोहर से भिखाराम सारस्वा, शिप्रकाश ओझा, लालचंद ओझा, मोटाराम ओझा, गोपीचंद ओझा, पीलीबंगा से ओमप्रकाश, हीरालाल, गोलूवाला से श्याम कायल, जगदीश सारस्वा, बंशी सारस्वा, बलवंत चक हरीपुरा, रावतसर से वेदप्रकाश ओझा, हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से कालुराम ओझा, शिवरतन सारस्वा, गिरधारीलाल सारस्वा, तहसील अध्यक्ष कोडाराम, सचिव कृष्णलाल सारस्वा, नत्थुराम सारस्वा, देवीलाल ओझा, हनुमान राम मोट, ताराचंद सारस्वा, गोरीशंकर मोट, राजेन्द्र कुमार तावणिया, राजवीर मोट, ताराचंद सारस्वा, नरसी तावणीया, सुनील मोट, राकेश ओझा, विशाल ओझा, गोविन्दराम सारस्वा, मूलचंद सारस्वा, पुरुषोत्तम सारस्वत व अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

जिला सारस्वत कुंडिय समाज की बैठक में इंद्रजीत सारस्वा अध्यक्ष नियुक्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
