scriptजिला जेल का बंदी बोला, रुपए देने से मना किया तो जेलर व जेल प्रहरी ने पिटवाया | Jailor and jail guard beaten by the jail jail, refused to give rupees | Patrika News

जिला जेल का बंदी बोला, रुपए देने से मना किया तो जेलर व जेल प्रहरी ने पिटवाया

locationहनुमानगढ़Published: Apr 09, 2019 06:18:45 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh jila jail ka mamla

जिला जेल का बंदी बोला, रुपए देने से मना किया तो जेलर व जेल प्रहरी ने पिटवाया

जिला जेल का बंदी बोला, रुपए देने से मना किया तो जेलर व जेल प्रहरी ने पिटवाया
– बंदी का जेलर व कार्मिकों को रुपए नहीं देने पर पिटवाने का आरोप
– जिला कारागृह फिर सूर्खियों में
हनुमानगढ़. जिला कारागृह के बंदी ने जेलर व कार्मिकों पर रुपए नहीं देने पर पिटवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मंगलवार को अदालत के आदेश पर जेल प्रभारी, कार्मिक व सात बंदियों के खिलाफ जंक्शन थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार रजब अली (26) पुत्र इलियास खान निवासी वार्ड 30 रूपनगर, टाउन शराब तस्करी व मोबाइल छीनने के मामले में जिला कारागृह में न्यायिक अभिरक्षा में बंद है। उसका आरोप है कि जेलर व कार्मिक मासिक खर्चे-पानी के लिए उससे निरंतर पैसों की मांग करते रहे हैं। रुपए नहीं देने पर परेशान करने की धमकी देते हैं। उसने जेलर की मांग का विरोध करते हुए रुपए देने से मना किया तो जेलर सुरेश मीणा एवं जेल कार्मिक उससे रंजिश रखने लगे। 11 मार्च को जेलर सुरेश मीणा एवं जेल प्रहरी रणवीर सिंह उसकी बैरक के बाहर आए। दोनों ने आवाज देकर बंदी गुरचरण सिंह उर्फ चरणा, तरसेम सिंह पुत्र छोटूसिंह, गुरशंट सिंह पुत्र हरी सिंह, विक्की, बृजलाल, भूरालाल व मानकसर के पहलवान को बैरक के बाहर बुलाया। इसके बाद जेलर व जेल प्रहरी के कहने पर उसे बैरक से बाहर निकाल कर डंडों, पाइपों, लात-घूंसों आदि से पीटा गया। शोर-शराबा सुन जेल में बंद अल्लादिता, अनवर, मिर्जा वगैरा वहां आए और बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने इस्तगासे के आधार पर जेलर सुरेश मीणा, जेल प्रहरी रणवीर सिंह, बंदी गुरचरण सिंह, तरसेम सिंह, गुरशंट सिंह, विक्की, बृजलाल, भूरालाला व मानकसर के पहलवान के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। इसकी जांच एएसआई गुरबचन सिंह को सौंपी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो