हनुमानगढ़

जिले के 43 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी उजागर होने पर अफसरों के उड़े होश

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने जुगलबंदी करके राजकोष को लाखों की चपत लगाकर 43 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगा दी। लेखा नियमों के तहत जब उक्त मामले की जांच करवाई गई तो परत-दर-परत सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों की मनमानी सामने आई। राजकोष को नुकसान पहुंचाकर कर गांवों में स्ट्रीट लाइट की रोशनी बिखेरने का मामला सामने आने पर अब जिला परिषद ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों के विरुद्ध वसूली नोटिस जारी किया है। साथ ही चार्जशीट देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
 

हनुमानगढ़Jul 12, 2019 / 05:09 pm

Purushottam Jha

जिले के 43 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी उजागर होने पर अफसरों के उड़े होश

राजकोष को चपत लगाकर गांव में लगा दी सोलर लाइटें

हनुमानगढ़. सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों ने जुगलबंदी करके राजकोष को लाखों की चपत लगाकर 43 गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगा दी। लेखा नियमों के तहत जब उक्त मामले की जांच करवाई गई तो परत-दर-परत सरपंचों और ग्राम विकास अधिकारियों की मनमानी सामने आई। राजकोष को नुकसान पहुंचाकर कर गांवों में स्ट्रीट लाइट की रोशनी बिखेरने का मामला सामने आने पर अब जिला परिषद ने सख्ती दिखाते हुए संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों के विरुद्ध वसूली नोटिस जारी किया है। साथ ही चार्जशीट देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो वर्ष पूर्व ग्राम पंचायतों ने गांव की गलियों को रोशन करने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई थी। इस दौरान कुछ जगह निविदा प्रक्रिया भी ठीक से पूर्ण नहीं की गई। रेट को लेकर भी तय मापदंडों का ख्याल नहीं रखा गया। इसके कारण जिला परिषद ने गांवों में लगी सोलर लाइटों की जांच करवाई तो कई तरह की अनियमितताएं सामने आई। इनमें भादरा में करीब ११०० तथा टिब्बी में करीब ४०० स्ट्रीट लाइटें लगाने की बात सामने आई है। अब जिला परिषद सीईओ ने विभाग स्तर पर जांच पूर्ण होने के बाद करीब तीन करोड़ रुपए की वूसली जारी करके सरपंचों व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्धारित अवधि में उक्त राशि जमा करवाने के लिए पाबंद किया है।
सबसे ज्यादा भादरा में
सोलर स्ट्रीट लाइट को खरीदने में अनियमित व्यय करने के बाद जिला परिषद स्तर पर इसकी वसूली के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इनमें सर्वाधिक वसूली भादरा पंचायत समिति में निकाली गई है। इसमें ३१ ग्राम पंचायतें भादरा तथा १२ ग्राम पंचायतें टिब्बी पंचायत समिति की शामिल है। भादरा में दो करोड़ ४१ लाख तथा टिब्बी में ७८ लाख रुपए की वसूली निकाली
गई है।
इन ग्राम पंचायतों
में गड़बड़ी
सोलर स्ट्रीट लाइन लगाने में कुल ४३ ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी देखने को मिली है।
इनमें भादरा की घेऊ, अलायला, अनूपशहर, भानगढ़, बोझला, डावड़ी, गडड़ा, कनाऊ, खचवाणा, कुंजी, मलसीसर, मलखेड़ा, मुंदडिय़ा बड़ा, मुंसरी, सांगड़ा, सूरतपुरा, गढ़ी छानी, भनाई, भागवा, भिरानी, चिडिय़ागांधी, डोभी, डूंगराना, जनाणा, मेहराणा, न्यांगल, निनाण, रामगढिय़ा, साहूवाला, शेरड़ा, गांधीबड़ी, टिब्बी की चाहूवाली, नाईवाला, मिर्जावाली मेर, बशीर, तलवाड़ा झील, डबली कलां डबली खुर्द, रामपुरा रामसरा, सहारणी, बेहरवाला कला, कुलचंद्र व सलेमगढ़ मसानी आदि ग्राम पंचायतें शामिल है।

Home / Hanumangarh / जिले के 43 ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी उजागर होने पर अफसरों के उड़े होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.