हनुमानगढ़

सरकार का सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, शीघ्र मांग नहीं मानी तो कार्य बहिष्कार

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राज्य बजट में आशा सहयोगिन व साथिन के साथ किए गए कथित सौतेले व्यवहार को लेकर मंगलवार को जिले भर की आशा सहयोगिनों ने कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की।
 

हनुमानगढ़Jul 16, 2019 / 12:59 pm

adrish khan

सरकार का सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, शीघ्र मांग नहीं मानी तो कार्य बहिष्कार

सरकार का सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, शीघ्र मांग नहीं मानी तो कार्य बहिष्कार
– राज्य बजट में मानदेय नहीं बढ़ाने पर आशा सहयोगिन व साथिनों ने किया विरोध प्रदर्शन
– मुख्यमंत्री के नाम सौंपा कलक्टर को ज्ञापन
हनुमानगढ़. राज्य बजट में आशा सहयोगिन व साथिन के साथ किए गए कथित सौतेले व्यवहार को लेकर मंगलवार को जिले भर की आशा सहयोगिनों ने कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा विभाग का कार्य कर रही हंै। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिला रही हैं। इसके बावजूद बजट में उनसे सौतेला व्यवहार कर मानदेय नहीं बढ़ाया गया। जब तक मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जाती तब तक आशाएं कार्य बहिष्कार करेंगी। मात्र ढाई हजार रुपए में शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़े संवेदनशील कार्य करने वाली महिला कार्मिकों का मानदेय जल्द बढ़ाया जाए। इसके बाद कलक्टर जाकिर हुसैन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें आशा सहयोगिनी का मानदेय बढ़ाकर 18 हजार रुपए करने, एएनएम के समक्ष दर्जा देने, राज्य कर्मचारी घोषित करने आदि की मांग की गई। विरोध प्रदर्शन में विमला देवी, कृष्णा देवी, नीतू रानी, कमलेश, सुमन लता, माया आदि आशा कार्यकर्ताएं शामिल हुई।

Home / Hanumangarh / सरकार का सौतेला व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, शीघ्र मांग नहीं मानी तो कार्य बहिष्कार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.