scriptकड़वासरा चैयरमेन बने, 31 अधिशाषी अभियंताओं को मिली पदोन्नति | Kadvasara became chairman, 31 executive engineers were promoted | Patrika News

कड़वासरा चैयरमेन बने, 31 अधिशाषी अभियंताओं को मिली पदोन्नति

locationहनुमानगढ़Published: Nov 29, 2019 10:48:33 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग में ३१ अधिशाषी अभियंताओं को पदोन्नति देकर अधीक्षण अभियंता बना दिया गया है। राजस्थान अभियांत्रिकी एवं अनुसंधान अधिकारी सेवा (सिंचाई शाखा) १९५४ के तहत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हाल ही में संपन्न होने के बाद पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं।
 

कड़वासरा चैयरमेन बने, 31 अधिशाषी अभियंताओं को मिली पदोन्नति

कड़वासरा चैयरमेन बने, 31 अधिशाषी अभियंताओं को मिली पदोन्नति

कड़वासरा चैयरमेन बने, 31 अधिशाषी अभियंताओं को मिली पदोन्नति
-जल संसाधन विभाग में संयुक्त शासन सचिव ने जारी किया आदेश
……..फोटो……..
हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग में ३१ अधिशाषी अभियंताओं को पदोन्नति देकर अधीक्षण अभियंता बना दिया गया है। राजस्थान अभियांत्रिकी एवं अनुसंधान अधिकारी सेवा (सिंचाई शाखा) १९५४ के तहत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक हाल ही में संपन्न होने के बाद पदोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। जल संसाधन विभाग में संयुक्त शासन सचिव निकया गोहाएन ने पदोन्नति आदेश जारी कर इसकी सूचना सभी मुख्य अभियंताओं को दे दी है। वर्ष २०१९-२० की रिक्तियों के विरुद्ध अधिशाषी अभियंता (सिविल) से अधीक्षण अभियंता के पद पर वरिष्ठता-सह योग्यता के आधार पर पदोन्नति दी गई है। अधीक्षण अभियंता पद पर दी गई पदोन्नति सूची में जल संसाधन कार्यालय हनुमानगढ़ में जीएफसी डिविजन में कार्यरत अधिशाषी अभिंयता सुभाष चंद्र, नोर्थ डिविजन श्रीगंगानगर में कार्यरत धीरज चावला व भादरा कार्यालय में कार्यरत महेश कुमार राठी का नाम शामिल है। इसी तरह एक सौ से अधिक सहायक अभियंताओं को अधिशाषी अभियंता के पद पर पदोन्नति दी गई है।

-नाथवाना-रतनपुरा जल वितरण समिति के चैयरमेन के अध्यक्ष के चुनाव संपन्न
…….फोटो……
हनुमानगढ़. नाथवाना-रतनपुरा जल वितरण समिति के चैयरमेन के निर्वाचन को लेकर गुरुवार को चुनाव हुए। इस मौके पर विनोद कड़वासरा को सर्वसम्मति से चैयरमेन बनाया गया। इसके अलावा अन्य टीसी मैम्बरों का निर्वाचन भी हुआ। निर्वाचन अधिकारी व सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गोविंद जायसवाल, प्रभाकर मीणा, कार्मिक गुरजीत सिंह, मोहनलाल बोधिजानी आदि ने निर्वाचन को लेकर सभी तरह की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। जंक्शन में जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह में चुनाव कार्य संपन्न हुआ। इस मौके पर कुलदीप कड़वासरा, केसी गोदारा, विनोद शर्मा, रविंद्र बिरथालिया, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि इस चुनाव को लेकर जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद कुमार मित्तल ने सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया था। भाखड़ा खंड प्रथम के एक्सईएन देवेंद्र सिंह गिल ने बताया कि अब प्रथम खंड की करीब बीस बीके अध्यक्षों के चुनाव करवाने को लेकर वोटर लिस्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन सभी बीस जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों का निर्धारित कार्यकाल पांच वर्ष का समय पूरा हो चुका है। इस तरह दोबारा चुनाव करवाने को लेकर वोटर लिस्ट तैयार करवा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो