scriptमहावीर जयंती पर निकाली कलश यात्रा टाउन में जैन समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन | Kalash Yatra on Mahavir Jayanti Jain Society organized the program in | Patrika News

महावीर जयंती पर निकाली कलश यात्रा टाउन में जैन समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन

locationहनुमानगढ़Published: Apr 17, 2019 09:39:22 pm

Submitted by:

Anurag thareja

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

महावीर जयंती पर निकाली कलश यात्रा टाउन में जैन समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन

महावीर जयंती पर निकाली कलश यात्रा टाउन में जैन समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन


महावीर जयंती पर निकाली कलश यात्रा
टाउन में जैन समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन
प्लस फोटो….
हनुमानगढ़. जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2618 जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके चलते टाउन में संकल जैन समाज की ओर से हनुमानगढ़ टाउन में शोभा यात्रा निकाली गई। पंजाबी मोहल्ला स्थित श्री शान्तिनाथ मन्दिर से बैड़ बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा यातायात पुलिस थाने से होकर जैन अस्पताल, भटनेर दुर्ग के पास पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे शांति का प्रतीक ध्वज लिए जैन समाज के लोग व पीछे पीछे बैंड़ बाजे की धुन पर मधुर संगीत लहरियां बिखेरता हुआ बैड़ वादन चल रहा था। जैन समाज की महिला व बच्चों ने भगवान महावीर के उपदेशोंं को तख्ती पर लिखा। इस अवसर पर मदन लाल बाठियां, पवन जैन, संकल समाज के अध्यक्ष डॉ. पारस जैन, हीरा लाल जैन, मदन बाठियां, एसएस जैन सभा अध्यक्ष प्रवीण दुग्गड़, दर्शन जैन, ज्ञान चन्द कोहाड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय बाठियां, बैबी जैन, पार्षद राजेन्द्र बैद, पदम जैन आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो