scriptअब बिजाई पर लागत अधिक आएगी | kapas | Patrika News

अब बिजाई पर लागत अधिक आएगी

locationहनुमानगढ़Published: May 25, 2019 12:06:18 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

kapas

अब बिजाई पर लागत अधिक आएगी

अब बिजाई पर लागत अधिक आएगी
-गत वर्ष अच्छी पैदावार होने से किसानों का बढ़ा रुझान
हनुमानगढ़. कृषि विभाग ने किसानों को खरीफ फसलों की बिजाई से पूर्व कुछ सावधानी बरतने की सलाह दी है। कृषि पर्यवेक्षक आदराम मटोरिया ने पे्रस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीटी कॉटन की बिजाई का उपयुक्त समय बीस मई तक था। इसके बाद अब जो बिजाई होगी, उसमें उत्पादन कम होने की आशंका रहती है साथ ही उत्पादन लागत अधिक रहता है। आगे धान, ग्वार, मूंग व तिल की बिजाई का समय आ रहा है। धान की बासमती ११२१ व १५०९ किस्म की बिजाई 15 से 30 जून तक किया जा सकता है। बिजाई पूर्व खाद व बीज का उचित प्रबंधन जरूरी बताया। किसानों को खरीफ बिजाई संबंधी जानकारी देने के लिए गांवों में विभाग की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी जा रही है। गत वर्ष कपास की अच्छी पैदावार होने तथा भाव ठीक मिलने से किसानों का रुझान इसकी बिजाई की तरफ काफी बढ़ा है। अभी तक सवा लाख हैक्टेयर में कपास की बिजाई हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो