scriptसास-बहू के दांव देखकर दंग रह गए अफसर | karyarkarm | Patrika News
हनुमानगढ़

सास-बहू के दांव देखकर दंग रह गए अफसर

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 18, 2019 / 09:14 pm

Purushottam Jha

self difense

सास-बहू के दांव देखकर दंग रह गए अफसर


-आरसेटी में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण के साथ दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
-जिला पुलिस के सहयोग से चल रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम
हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में सास-बहू, मां-बेटी, ननद-भाभी आदि ने जब सेल्फ डिफेंस के दांव पेच दिखाए तो कलक्टर समेत सभी अफसर दंग रह गए। आरसेटी में इन दिनों चल रहे ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण के कोर्सेज में महिलाओं को ब्यूटी पार्लर और सिलाई प्रशिक्षण के साथ सेल्फ डिफेंस का कोर्स भी पुलिस के सहयोग से करवाया जा रहा है। आरसेटी के निदेशक सीएस परमार ने बताया कि आरसेटी में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सेज में महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग शुरू करवाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वह पुलिस अधीक्षक से मिलने गए। लेकिन वो छुट्टी पर होने के कारण वो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश गुप्ता से मिले। एएसपी ने तुरंत ही महिला एएसआई गायत्री को बुलाकर आरसेटी में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए। परमार ने बताया कि आरसेटी में महिलाओं के लिए अभी दो कोर्सेज ब्यूटी पार्लर और सिलाई मशीन के चल रहे हैं। जिनमें 25-25 महिलाएं इन कोर्सेज की ट्रेनिंग ले रही हैं लेकिन पिछले दस दिनों से 35-40 महिलाएं इन कोर्सेज के साथ आत्म रक्षा की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
इस दौरान आरसेटी परिसर में कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला स्थानीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिसमें आरसेटी निदेशक ने तीन महीने की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आरसेटी संस्थान में बाहरी सुरक्षा के लिहाज से दीवार और चार सीसीटीवी कैमरे और लगाए जाने की आवश्यकता बताई। आरसेटी में पिछले एक साल में 30 विभिन्न बैच के जरिए 750 लोगों को प्रशिक्षण देना था जिसके एवज में कुल 857 लोगों को विभिन्न कोर्सेज में प्रशिक्षण दिया गया। इनमें से 129 लोगों को बैंकों से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई गई। कुल 493 लोगों ने कोर्सेज करने के बाद खुद के पैसे से स्वरोजगार शुरू किया है। बैठक में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन के अलावा जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, एलडीएम बीएल मीना, स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक गोविंद कुमार लड्डा , आईटीआई के निदेशक जयचंद समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। आरसेटी के निदेशक परमार के अनुसार हनुमानगढ़ में ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) की स्थापना करीब 10 साल पहले की गई थी। जंक्शन में शिवमंदिर सिनेमा के पीछे स्थित इस संस्थान में सिलाई, ब्यूटी पार्लर, मधुमक्शी पालन, डेयरी, फार्मिंग, वर्मी कंपोस्ट मैकिंग, बकरी पालन, जूट प्रोडक्ट, सॉफ्ट टोयेज समेत करीब 15-20 विभिन्न कोर्सेज नि:शुल्क चलाए जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी साक्षर बेरोजगार जो 18-45 वर्ष की आयु सीमा का हो, वो यह कोर्स कर सकता है। जो भी बेरोजगार ये कोर्सेज करना चाहता है वो कार्यालय समय में आकर फॉर्म भर सकता है। जैसे ही उस कोर्सेज के कम से कम 25 लोग हो जाते हैं तो कोर्स शुरू करवा दिया जाता है। खास बात यह भी कोर्से करने के बाद कम से कम दो साल तक कोर्स किए हुए व्यक्ति से आरसेटी कम्यूनिकेशन करता है कि उसे कोई परेशानी तो नहीं आ रही। उसका स्वरोजगार कैसा चल रहा है इत्यादि।

Home / Hanumangarh / सास-बहू के दांव देखकर दंग रह गए अफसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो