scriptनुकसान को लेकर सर्वे करने में जुटी टीम | khrab mousam | Patrika News

नुकसान को लेकर सर्वे करने में जुटी टीम

locationहनुमानगढ़Published: Apr 16, 2019 12:01:01 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

mousam

नुकसान को लेकर सर्वे करने में जुटी टीम

नुकसान को लेकर सर्वे करने में जुटी टीम
हनुमानगढ़. जिले में बीती रात को मौसम ने अचानक पलटा खाया। तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ देर ओलावृष्टि भी हुई। खराब मौसम के चलते मंडियों में अफरा-तफरी मच गई। खेतों में गेहूं व सरसों की खड़ी फसल भीग गई। जबकि आंधी से कुछ जगह फसलों के जमीन पर गिरने की सूचना भी है। दूसरी तरफ मंडियों में किसान जो फसल लेकर आए थे, वह भी भीग गई। इससे किसान बेचैन रहे। देर रात तक किसान फसलों को बचाने की जुगत में जुटे रहे। बरसात के कारण रबी फसलों में नमी और बढ़ जाएगी। इससे सरकारी खरीद भी प्रभावित होगी। देर रात तक मेघ गर्जना भी जारी रही। कई जगह बिजली भी गुल हो गई। इससे इलाके में अंधेरा छा गया। कृषि विभाग की टीम नुकसान का सर्वे करने में जुट गई है। मंडियों में रखी सरसों व गेहूं की भीगी फसल को संभालने में मंगलवार को भी किसान जुटै रहे। मंगलवार को भी बादलवाही होने के कारण किसान बेचैन दिखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो