scriptमुआवजे के लिए भटक रहे किसान, कलक्टर को सुनाई पीड़ा | kisan dm se mile | Patrika News

मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, कलक्टर को सुनाई पीड़ा

locationहनुमानगढ़Published: Jan 15, 2019 04:47:45 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

kisan

मुआवजे के लिए भटक रहे किसान, कलक्टर को सुनाई पीड़ा


हनुमानगढ़. गांव खिनानिया व श्योदानपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर खरीफ फसल 2018 खराबा का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार टिब्बी तहसील के गांव श्योदानपुरा के खरीफ फसल 2018 में फसल ग्वारा व बाजरा व अन्य फसल बरसात कम होने के कारण खराब हुई है, जिसमें पैदावार नामात्र की रही है। कृषि विभाग द्वारा की गई वास्तविक रिपोर्ट में खराबा 75 प्रतिशत दिखाया गया है जब कि पटवारी व गिरदावर द्वारा गलत रिर्पोट तैयार कर 33 प्रतिशत से कम खराब दिखाया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इसकी जांच करवाई जाए और पटवारी व गिरदावर के खिलाफ कार्यवाही की जाए। श्योदानपुरा व खिनानीयां के ग्रामीणों को खरीफ फसल 2018 में सुखाग्रस्त क्षेत्र में शामिल कर राज्य सरकार से मुआवजा राशि दिलवाई जाए। इस मौके पर ओमप्रकाश कड़वासरा, कृष्ण कुमार, वेदप्रकाश, बंशीलाल, शंकरलाल, जयसिंह, शंकरलाल, वीरेन्द्र सहारण, भरत शर्मा, बलवंत व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गौरतलब है कि बीमा क्लेम के लिए भी कई किसान कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। गत दिनों इस संबंध में बीमा कंपनी के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों की बैठक भी हुई थी। जिसमें बीमा कंपनी को जल्द बीमा क्लेम देने के लिए पाबंद किया गया था। लेकिन अब तक इसमें कोई विशेष सुधार नहीं है। इससे भटकने को मजबूर हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो