scriptटीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाई कोविड-19 वैक्सीन, हनुमानगढ़ में पांच जगहों पर लगेंगे टीके | Kovid-19 vaccine delivered at vaccination centers, vaccine to be insta | Patrika News

टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाई कोविड-19 वैक्सीन, हनुमानगढ़ में पांच जगहों पर लगेंगे टीके

locationहनुमानगढ़Published: Jan 15, 2021 06:15:23 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. कोविड-19 वैक्सीन को लेकर वैन जिले में देर रात पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को निर्धारित केन्द्रों पर दवा पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ। जिले में तय किए गए पांचों टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है।

टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाई कोविड-19 वैक्सीन, हनुमानगढ़ में पांच जगहों पर लगेंगे टीके

टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाई कोविड-19 वैक्सीन, हनुमानगढ़ में पांच जगहों पर लगेंगे टीके

टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाई कोविड-19 वैक्सीन, हनुमानगढ़ में पांच जगहों पर लगेंगे टीके
– जिले में कल से वैक्सीनेश प्रारंभ
– चिकित्सा विभाग की तैयारियां पूर्ण
हनुमानगढ़. कोविड-19 वैक्सीन को लेकर वैन जिले में देर रात पहुंची। इसके बाद शुक्रवार को निर्धारित केन्द्रों पर दवा पहुंचाने का सिलसिला शुरू हुआ। जिले में तय किए गए पांचों टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीन पहुंचा दी गई है। अब शनिवार से टीकाकरण प्रारंभ होगा। जिले में प्रत्येक केन्द्र पर 100 चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हिसाब से पहले दिन पांच सौ जनों को टीके लगाए जाएंगे।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर रात तक कोविड-19 वैक्सीन जिला मुख्यालय स्थित वैक्सीन स्टोर में पहुंची। टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश छीम्पा के नेतृत्व में जिले की टीम दवा लेकर यहां आई। इसके बाद जिला स्वास्थ्य भवन में बने जिला वैक्सीन स्टोर से सभी पांचों केन्द्रों पर शुक्रवार को दवा पहुंचा दी गई। सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि टीकाकरण केन्द्रों पर तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया। राज्य स्तर से 1082 वैक्सीन वॉयल मिली है। प्रत्येक वॉयल में दस डॉज है। पहले चरण में चिकित्सा कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। जिले में शुक्रवार से हनुमानगढ़ टाउन जिला अस्पताल, पीलीबंगा में सीएचसी डबलीराठान, हनुमानगढ़ में सीएचसी धोलीपाल, पीलीबंगा में सीएचसी गोलूवाला व रावतसर में सीएचसी रावतसर में वैक्सीनेशन शुरू होगा। प्रथम चरण में 10820 व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। यही डोज 28 दिन बाद फिर से दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो