scriptकोर्ट परिसर में मिली वकील की लाश, तीन मंजिला भवन से गिरकर मौत | Lashkar's lawyer found in court premises, falling down from three-stor | Patrika News

कोर्ट परिसर में मिली वकील की लाश, तीन मंजिला भवन से गिरकर मौत

locationहनुमानगढ़Published: May 03, 2019 01:34:35 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh court me mili laash

कोर्ट परिसर में मिली वकील की लाश, तीन मंजिला भवन से गिरकर मौत

कोर्ट परिसर में मिली वकील की लाश, तीन मंजिला भवन से गिरकर मौत
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पसलियां टूटी हुई व लीवर फटा हुआ पाया गया
– पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा
हनुमानगढ़. जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार सुबह अधिवक्ता का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह व हाथ पर चोट लगी हुई थी। सूचना मिलने पर जंक्शन थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया। पुलिस कोर्ट परिसर में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दोपहर बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का लीवर फटा हुआ मिला। पेट में जख्म व पसलियां टूटी हुई मिली। मेडिकल बोर्ड उक्त चोटों को ऊंचाई से गिरकर आई चोट मान रहा है।
जानकारी के अनुसार न्यायालय परिसर के न्यू लॉयर्स चैम्बर्स के मुख्य दरवाजे के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे वकील सुरेश ढोसीवाल (44) अमरसिंह ढोसीवाल निवासी हाऊसिंग बोर्ड, जंक्शन का शव पड़ा मिला। कोर्ट कर्मचारियों ने वहां शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। डीएसपी अंतरसिंह श्योराण व एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने घटना स्थल का मुआयना किया। मृतक गुरुवार रात लॉयर्स चैम्बर की छत पर ही सो गया। शुक्रवार तड़के किसी समय नीचे उतरने के प्रयास में वह तीन मंजिला भवन से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की माता शीला ढोसीवाल बसपा की टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो