scriptटिड्डी ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की घबराहट,कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले में ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका | Locust has increased the nervousness of the Earth's sons, fearing more | Patrika News

टिड्डी ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की घबराहट,कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले में ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका

locationहनुमानगढ़Published: May 27, 2020 07:58:52 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. लॉकडाउन के बीच टिड्डी दलों का आक्रमण होने से जिले के किसानों में घबराहट हो गई है। मंगलवार को टिड्डी दल ने पीलीबंगा के आसपास कई गांवों में डेरा जमा लिया। इसके बाद गोलूवाला, बहलोलनगर सहित आसपास में भी झुंड जमा हो गया। इससे किसानों में बेचैनी बढ़ गई। कृषि विभाग की टीम इनके नियंत्रण को लेकर रात में खेतों में तैनात रही।
 

टिड्डी ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की घबराहट,कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले में ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका

टिड्डी ने बढ़ाई धरतीपुत्रों की घबराहट,कृषि प्रधान हनुमानगढ़ जिले में ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका


-पीलीबंगा, गोलूवाला, बहलोलनगर सहित कई क्षेत्रों में टिड्डी दल ने जमाया डेरा

हनुमानगढ़. लॉकडाउन के बीच टिड्डी दलों का आक्रमण होने से जिले के किसानों में घबराहट हो गई है। मंगलवार को टिड्डी दल ने पीलीबंगा के आसपास कई गांवों में डेरा जमा लिया। इसके बाद गोलूवाला, बहलोलनगर सहित आसपास में भी झुंड जमा हो गया। इससे किसानों में बेचैनी बढ़ गई। कृषि विभाग की टीम इनके नियंत्रण को लेकर रात में खेतों में तैनात रही।
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार हालांकि यह दल काफी छोटा है। लेकिन हवा का रुख बढऩे के साथ ही इनकी संख्या कब बढ़ जाए, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
वहीं टिड्डी नियंत्रण को लेकर केेंद्र व राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश में अभी तक करीब बीस जलों में टिड्डी का प्रकोप फैल चुका है।
इस बीच सरकार ने चेताया है कि जून में टिड्डी का बड़ा दल राजस्थान में आ सकता है। इस स्थिति में यह दल किस तरफ रुख करेगा, इसकी स्थिति साफ नहीं है। इस स्थिति में सीएम अशोक गहलोत ने सभी जिलों के कृषि अधिकारियों को सक्रिय और सचेत रहने के लिए कहा है। साथ ही प्रकोप आने पर तत्काल इसकी रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
उधर हनुमानगढ़ के पीलीबंगा तहसील के आसपास टिड्डी दल का प्रकोप बढऩे के बाद हनुमानगढ़ जिले में कृषि विभाग सक्रिय हो गया है। पूरे जिले में फील्ड स्टॉफ को सक्रिय कर दिया गया है। क्योंकि आगे हवा का रुख तय करेगा कि टिड्डी दल किस तरफ बढ़ेगा। सहायक निदेशक कृषि विस्तार हनुमानगढ़ स्वर्ण सिंह अराईं ने बताया कि टिड्डी प्रकोप वाले क्षेत्रों में किसानों को चाहिए कि वह खेत के आसपास धुआं करने का इंतजाम रखें। साथ ही आवश्यक रसायन की आपूर्ति को लेकर भी संबंधित क्रय विक्रय सहकारी समितियों को सूचित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया का सहारा
टिड्डी दल का प्रकोप आने के बाद किसानों को क्या करना चाहिए, इसे लेकर कृषि विभाग गांवों में मुनादी करवा रहा है। साथ ही किसानों से अपील कर रहा है कि टिड्डी का आक्रमण होने पर वह तत्काल विभागीय कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दे। इसके अलावा सोशल मीडिया के कई ग्रुप बनाकर कृषि विभाग किसानों से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरूक कर रहा है।
३५० लाख का प्लान
हनुमानगढ़ जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग ने ३५० लाख रुपए का प्लान बनाकर सरकार को भिजवा दिया है। इसके बाद विभाग के शासन सचिव ने सभी कृषि उप निदेशकों को इस बात के लिए आश्वस्त कर दिया कि किसी जिले में टिड्डी रोकथाम के कार्य में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके बाद जिला स्तर पर दवा खरीद, छिडक़ाव के लिए आवश्यक मशीनें व श्रमिकों की व्यवस्था कर ली गई है।
इन फसलों को नुकसान की आशंका
हनुमानगढ़ जिले में चालू खरीफ सीजन में नरमा-कपास की बिजाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसमें करीब दो लाख हेक्टैयर में इस बार नरमा-कपास की बिजाई होने की बात अधिकारी कह रहे हैं। कृषि अधिकारी बलकरण सिंह के अनुसार टिड्डी से जिले में इन फसलों को काफी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा किन्नू के बाग भी प्रभावित हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो