ममता हुई शर्मशार
- नवजात को प्लास्टिक में लपेटकर लावारिस फैंका
दो घंटे के नवजात को पुलिस ने करवाया चिकित्सालय में भर्ती
मंगलवार दोपहर को अज्ञात महिला ने फैंका
पीलीबंगा के वार्ड 23 के थेहड़ में मिला नवजात

हनुमानगढ़. मंगलवार दोपहर को ममता को तार तार कर एक कलियुगी मां ने अपने नवजात शिशु को प्लास्टिक के थैले में लपेटकर लावारिस हालात में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा वार्ड 23 में स्थित थेहड़ की झाडिय़ों में फेंक दिया। गनीमत थी कि किसी जानवर ने बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। कस्बे के वार्ड 23 में स्थित थेहड़ के पास मंगलवार दोपहर अज्ञात महिला महज एक घंटे पहले जन्मे नवजात शिशु को प्लास्टिक के थैले में लपेटकर डाल गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास के नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एएसआई हंसराज धानक, हवलदार बलतेज सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को हस्पताल में भर्ती करवाया।
सहायक उपनिरीक्षक हंसराज ने बताया कि पुलिस नवजात को डालकर जाने वाली महिला का पता लगाने में जुटी हुई है। उन्होने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर ढाई बजे की है। थेहड़ के पास कार्य कर रहे मजदूरों को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर समीप जाकर देखा उस समय बच्चा प्लास्टिक के थैले में बंद छटपटा रहा था। नागरिकों केशोर मचाने पर नागरिकों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। राजकीय हस्पताल के चिकित्सकों की ओर से बच्चे का ईलाज किया जा रहा है। बव्वे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।(नसं.)
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज