नहरों के संचालन में आ रही समस्याओं से करवाया अवगत, नहर अध्यक्षों की बैठक में लिए कई निर्णय
https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की बैठक सोमवार को जल संसाधन विभाग के सिद्धमुख सभागार में हुई। भाखड़ा नहर परियोजना के चैयरमेन इंजीनियर लालचंद सहारण ने बैठक की अध्यक्षता की।

नहरों के संचालन में आ रही समस्याओं से करवाया अवगत, नहर अध्यक्षों की बैठक में लिए कई निर्णय
हनुमानगढ़. जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों की बैठक सोमवार को जल संसाधन विभाग के सिद्धमुख सभागार में हुई। भाखड़ा नहर परियोजना के चैयरमेन इंजीनियर लालचंद सहारण ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें सभी बीके अध्यक्षों ने नहरों के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। नव निर्वाचित अध्यक्षों के लिए कार्यालय निर्माण करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा जिन नहरों के चुनाव नहीं हुए हैं, वहां पर तत्काल प्रभाव से चुनाव कार्यक्रम जारी कर चुनाव करवाने की बात भी रखी गई। आबयाना वसूली कार्य में विभागीय अभियंताओं का सहयोग नहीं मिलने पर सभी ने इनकी जिम्मेदारी निर्धारित करने का सुझाव दिया। नहर की क्षमता के अनुसार मोघों का डाटा भी बीके अध्यक्षों को उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई। संघर माइनर को पक्का करने का कार्य जल्द पूर्ण करने तथा नहरों के किनारे खड़े पेड़ जो नहर अध्यक्षों को सुपुर्द किए हैं उन्हें वन विभाग को सुपुर्द करने की मांग रखी। सभी ने कहा कि नहरों के पटरों पर लगे पेड़ नहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसे यहां से हटवाने की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर जल संसाधन खंड द्वितीय कार्यालय के अधिशाषी अभियंता रामहंस सैनी को भी बैठक में बुलाया गया। सभी बीके अध्यक्षों ने उन्हें नहर अध्यक्षों की मांगों से अवगत करवाया। बैठक में बृजमोहन मूंड, आदराम, मांगीलाल सहारण, ओम प्रकाश, विक्रम सिंह, गुरतेज सिंह, कृष्ण सिहाग, पवन कुमार ज्याणी, फकीर सिंह, दर्शन सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Hanumangarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज