scriptहत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग पर रखा नोहर बाजार बंद | market closes on demand for early disclosure of pawan vayas carnage | Patrika News

हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग पर रखा नोहर बाजार बंद

locationहनुमानगढ़Published: May 27, 2019 12:32:07 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ke nohar mein bazar banad

हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग पर रखा नोहर बाजार बंद

हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग पर रखा नोहर बाजार बंद
– जसाना का पवन व्यास हत्याकांड
– बाजार बंद के दौरान उपखंड कार्यालय के समक्ष सभा
नोहर.जसाना के बहुचर्चित पवन व्यास हत्याकांड के शीघ्र खुलासे की मांग को लेकर सोमवार को करीब चार दर्जन से अधिक संगठनों के बैनर तले बाजार बंद रखा गया। बाजार बंद के दौरान मृतक के परिजनों, ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने बाजार में रैली निकाली। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। रैली उपखंड कार्यालय के समक्ष पहुंच कर सभा में बदल गई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि डेढ़ साल से अधिक समय गुजर चुका है। मगर अब तक पुलिस व एसओजी इस हत्याकांड का खुलासा करने में सफल नहीं हो सकी है। मामले की शुरुआती जांच के दौरान पुलिस ने लापरवाही बरती। यह बात आईजी भी स्वीकार कर चुके हैं। जाहिर है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। इसलिए मामले की शुरुआती चरण में जांच करने वाले अधिकारियों से भी पूछताछ जरूरी है। वक्ताओं ने कहा कि नोहर थाने के समक्ष ढाई माह से अधिक समय से पड़ाव चल रहा है। इसके बावजूद पुलिस आज तक प्रकरण का खुलासा नहीं कर सकी है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द मामले का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। संघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि बाजार बंद को संयुक्त व्यापार संघ, अनाज मंडी मजदूर संघ सीटू, बजरंग दल, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, अरोड़वंश सभा, ब्राह्मण महासभा व युवा संघ, ग्रेन मर्चेट्स एसोसिएशन, व्यापार संघ, परशुराम सेना, समता आंदोलन समिति सहित अनेक सामाजिक, नागरिक व राजनैतिक संगठनों ने समर्थन दिया। इसमें पारीक सभाध्यक्ष रमेश खटोतिया, जिप सदस्य मंगेज चौधरी, नपा उपाध्यक्ष श्रीराम व्यास, प्रभुदयाल व्यास, राधेश्याम तिवाड़ी, पुष्कर सांखी, राजेश जोशी, बसंत भोजक, महावीर जोशी, ओम जोशी, अजय सहू, रामस्वरूप व्यास, राजेन्द्र सिहाग, रविन्द्र नाई आदि शामिल हुए। इससे पूर्व सुबह 9 बजे विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व नागरिक पुलिस थाने के सामने पड़ाव स्थल पर एकत्रित हुए। गौरतलब है कि सितम्बर 2017 में शाम के समय जसाना के पंचायत सेवा केन्द्र में ई-मित्र कियोस्क चलाने वाले पवन व्यास की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो