scriptविवाहिता को जहर देकर मारा, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज | Marriages poisoned marriage, husband and father-in-law enter case | Patrika News

विवाहिता को जहर देकर मारा, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज

locationहनुमानगढ़Published: May 23, 2019 10:00:32 pm

Submitted by:

adrish khan

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

hanumangarh ke nohar ka mamla

विवाहिता को जहर देकर मारा, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज

विवाहिता को जहर देकर मारा, पति व सास-ससुर पर मामला दर्ज
– गांव जसाना की घटना, पुलिस ने की जांच शुरू
नोहर. विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गुरुवार को मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार पोहड़का निवासी ताराचंद पुत्र दुलीचंद धाणक ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री सुगना देवी का विवाह जसाना के जसवंत पुत्र भूपसिंह के साथ करीब दस साल पहले हुआ था। जसंवत सिंह व उसकी माता ज्ञाना देवी तथा पिता भूप सिंह पुत्र ख्यालीराम उसे निरंतर दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त कर रहे थे। विवाह में सामथ्र्य के अनुसार दहेज के बावजूद वे और दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि गुरुवार सुबह करीब 8 बजे उसे पोहड़का के पूर्व सरपंच भंवर सिंह ने फोन पर सूचना दी की उसकी बेटी गंभीर हालत में नोहर के निजी हॉस्पिटल में उपचाराधीन है। इस पर वह तत्काल अस्पताल पहुंचा। वहां अस्पताल स्टाफ ने बताया कि सुगना की मौत हो चुकी है, उसका शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने के लिए ले गए हैं। मृतका के पिता ने दामाद जसंवत सिंह, उसके पिता भूप सिंह व उसकी पत्नी ज्ञाना देवी के खिलाफ पुत्री को जहर पिलाकर मार देने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 ए, 302, 34 आदि में मामला दर्ज किया है। इसकी जांच डीएसपी अतरङ्क्षसह पूनिया कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो