हनुमानगढ़

चलती रोडवेज बस से लाखों रुपए के जेवर चोरी, बस में नहीं थे कैमरे

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 14, 2019 / 12:24 pm

adrish khan

चलती रोडवेज बस से लाखों रुपए के जेवर चोरी, बस में नहीं थे कैमरे

चलती रोडवेज बस से लाखों रुपए के जेवर चोरी, बस में नहीं थे कैमरे
– मुंडा से जंक्शन के बीच चुराए छह तोले सोने के आभूषण
– ब्याह में जा रहे दंपती के बस से आभूषण चोरी
– बस स्टैंड पर लगा चोरी का पता
हनुमानगढ़. शादी समारोह में शामिल होने के लिए रोडवेज बस में जा रहे दंपती के बैग से अज्ञात जना सोने के आभूषण चुरा ले गया। घटना का पता जंक्शन बस स्टैंड पहुंचने पर चला। इसके बाद दंपती ने परिजनों को सूचना दी। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ जंक्शन थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के अनुसार दौलतराम (57) पुत्र भादरराम जाट निवासी गांव मुण्डा ने रिपोर्ट दी कि श्रीगंगानगर के गांव फतूही में हुए शादी समारोह में शामिल होने के लिए उसका बेटा मांगीलाल व पुत्रवधू ज्योति शनिवार को रवाना हुए। दोनों सुबह पौने नौ बजे गांव मुण्डा से हरियाणा रोडवेज की बस में सवार हुए। उनके पास बैग में सोने के आभूषण थे। जब वे हनुमानगढ़ जंक्शन बस स्टैंड पहुंचे तथा हरियाणा रोडवेज की बस से उतर कर श्रीगंगानगर जाने वाली बस में सवार होने लगे। इस दौरान बैग की चेन खुली हुई मिली। उसमें रखे जेवरात संभाले तो गायब थे। अज्ञात जना मुंडा से जंक्शन के बीच के रास्ते में बैग से मंगलसूत्र, कान की बाली, टॉप्स सहित करीब छह तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गया। मामले की जांच एएसआई रामेश्वरलाल ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा हुआ था। इस कारण जेवरात चोरी करने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिली। अज्ञात चोर का पता लगाने के लिए पड़ताल की जा रही है।

Home / Hanumangarh / चलती रोडवेज बस से लाखों रुपए के जेवर चोरी, बस में नहीं थे कैमरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.