scriptहनुमानगढ़ जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री 21 को करेंगे शुभारंभ | Minister in charge of Hanumangarh District Development Exhibition wil | Patrika News

हनुमानगढ़ जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री 21 को करेंगे शुभारंभ

locationहनुमानगढ़Published: Dec 20, 2019 07:06:24 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में हनुमानगढ़ जिले में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत-स्तर पर 21 और 22 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
 

हनुमानगढ़ जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री २१ को करेंगे शुभारंभ

हनुमानगढ़ जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री २१ को करेंगे शुभारंभ

हनुमानगढ़ जिला विकास प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री २१ को करेंगे शुभारंभ
-सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज होंगे जिला और ब्लॉक स्तरीय कई कार्यक्रम
हनुमानगढ़. राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में हनुमानगढ़ जिले में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत-स्तर पर 21 और 22 दिसम्बर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि 21 दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे रन फोर निरोगी राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। जो टाउन में फोर्ट स्कूल से शुरू होकर जिला चिकित्सालय तक जाएगी। इसके बाद सुबह 10.30 बजे जिला अस्पताल में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन रखा गया है, जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी। दोपहर 12.30 बजे जिला सूचना केन्द्र पर वर्ष एक, फैसले अनेक थीम की तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार करेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में जिला प्रभारी मंत्री विभागीय योजनाओं, राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों और जिले की एक वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित जिला दर्शन पुस्तिका हनुमानगढ़ का विमोचन करेंगे। प्रदर्शनी के अलावा सूचना केन्द्र में ही चिकित्सा,कृषि, महिला एवं बाल विकास,महिला अधिकारिता, आरएसएलडीसी, पुलिस, परिवहन, लीड बैंक, जिला परिषद, श्रम विभाग, आरसेटी समेत विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाई जाएगी। दोपहर 2 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला प्रभारी डोटासरा प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे। दो दवसीय कार्यक्रमों का प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला परिषद परशुराम धानका को बनाया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी सीडीईओ तेजा सिंह, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडिय़ा, पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, उपनिदेशक कृषि दानाराम गोदारा, समाज कल्याण विभाग के अभिषेक गुप्ता और महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी को बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो