सरकारी पाठशालाओं के डिजिटल कामकाज में दस हजार अनुदेशक करेंगे सुधार
हनुमानगढ़. सरकारी पाठशालाओं के डिजिटल कामकाज में सुधार तथा बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा के लिए दस हजार से अधिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद आवंटित किए गए हैं।
हनुमानगढ़
Published: August 03, 2022 10:33:56 am
सरकारी पाठशालाओं के डिजिटल कामकाज में दस हजार अनुदेशक करेंगे सुधार
- प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में लगेंगे दस हजार से अधिक कम्प्यूटर अनुदेशक
- बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 591 पद आवंटित
हनुमानगढ़. सरकारी पाठशालाओं के डिजिटल कामकाज में सुधार तथा बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा के लिए दस हजार से अधिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की क्रियान्विति एवं पालना के तहत ऐसा किया गया है। इस संबंध में विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है। नव सृजित बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक एवं वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों का आवंटन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए किया गया है। अब जल्दी ही भर्ती प्रक्रिया वगैरह पूर्ण कर अनुदेशकों की नियुक्ति हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशक के पद आवंटित किए गए हैं। इसमें बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 591 पद हैं। इनसे विद्यालयों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग व डिजिटल कामकाज में सुधार के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ मिल सकेगा। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की ओर से लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कम्प्यूटर अनुदेशक वरिष्ठ को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी। जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल आठ के अनुसार सैलरी दी जाएगी। प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
इधर, साक्षात्कार के बाद पदस्थापन
जिले में संचालित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के रिक्त पदों पर साक्षात्कार एवं चयन के बाद संबंधित कार्मिकों का पदस्थापन आदेश जारी कर दिया गया है। सीडीईओ हनुमानगढ़ की ओर से जारी आदेश के अनुसार कुल 63 कार्मिकों की पदस्थापन सूची जारी की गई है। इस संबंध में सभी पीईईओ, यूसीईओ, संस्था प्रधान व सीबीईओ को कर्मचारियों को कार्यमुक्त तथा कार्यभार ग्रहण कराने से पहले कई बिन्दुओं की पालना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत जिन कार्मिकों की नियुक्ति राजस्थान ग्रामीण स्वेच्छया शिक्षा सेवा के तहत हुई है, उनको शहरी क्षेत्र वाले विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं कराना है। इसके अलावा जिन कार्मिकों का पहले साक्षात्कार के जरिए चयन कर राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पदस्थापन किया गया था, उनको कार्यमुक्त/ कार्यभार ग्रहण नहीं कराना है। मॉडल विद्यालयों या अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शिक्षकों व अन्य कार्मिकों को कार्यमुक्त या कार्यभार ग्रहण नहीं कराना है।

सरकारी पाठशालाओं के डिजिटल कामकाज में दस हजार अनुदेशक करेंगे सुधार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
