scriptवन विभाग कार्मिकों का आंदोलन शुरू, डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर चेताया | Movement of forest department personnel started, warned by handing ove | Patrika News

वन विभाग कार्मिकों का आंदोलन शुरू, डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर चेताया

locationहनुमानगढ़Published: Feb 06, 2023 08:11:45 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्तिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया गया। साथ ही कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर मांगों को मुखर किया।
 

वन विभाग कार्मिकों का आंदोलन शुरू, डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर चेताया

वन विभाग कार्मिकों का आंदोलन शुरू, डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर चेताया

वन विभाग कार्मिकों का आंदोलन शुरू, डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर चेताया
-वनकर्मियों को समकक्ष पदों जैसे पटवारी, पुलिस, ग्रामसेवक आदि के समान वेतन देने की मांग

हनुमानगढ़. संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया गया है। इसी क्रम में 15 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्तिकालीन कार्य बहिष्कार शुरू किया गया। साथ ही कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर मांगों को मुखर किया। वन विभाग से जुड़े कार्मिकों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख राजस्थान के नाम डीएफओ को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही वनकर्मियों को समकक्ष पदों जैसे पटवारी, पुलिस, ग्रामसेवक आदि के समान वेतन दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वन विभाग के विभिन्न संगठनों की ओर से वन प्रशासन एवं राज्य सरकार को पिछले लम्बे समय से सैकड़ों बार मौखिक व लिखित ज्ञापनों से मांगपत्र को अन्य विभागों की तरह वन विभाग के वन कर्मचारी/ कार्य प्रभारी, वनकर्मियों पर लागू करने का निवेदन किया गया है। मगर अब तक किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई है। संघर्ष समितियों की मुख्य मांगों में वनकर्मियों को समकक्षों पदों के समान वेतन दिलवाने, वन विभाग में आठवीं व दसवीं पास कार्य प्रभारी वनकर्मियों को पूर्व की भांति आयु सीमा व योग्यता में राज्य सरकार के वित्त विभाग के पत्र 24 मार्च 2011 के बिन्दु संख्या 8 के अनुसार शिथिलिता देते हुए पूर्व की भांति वन रक्षक के पद पर समायोजना करने की मांग की गई है। जंगलों में राजकार्य करने वाले वनकर्मियों को मैस भत्ता राशि 2200 रुपए दिलवाने, विभाग में कार्यरत कार्य प्रभारी कर्मियों को सेवानियम के दायरे में लेते हुए अन्य विभागों की तरह पदोन्नति एवं नवीन पद, पदनाम, सहायक वनरक्षक के पद पर पदनाम करने, समकक्ष विभाग के कर्मिकों की भांति नकद वर्दी भत्ता राशि 7000 रुपए वार्षिक देने, वनकर्मियों को 50 रुपए साइकिल भत्ते के स्थान पर 2000 रुपए प्रतिमाह पेट्रोल भत्ता दिलवाने, अवैध शिकार, खनन, अतिक्रमण, कटान आदि गैर वानिकी कार्यो की रोकथाम हेतु एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु हथियार देने, वन विभाग में कार्यरत वाहन चालक को भी योग्यतानुसार पदोन्नति के अवसर देने, वन विभाग के कार्यरत वाहन चालक को भी योग्यतानुसार पदोन्नति के अवसर प्रदान करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उक्त मांगों का निस्तारण नही होगा तब तक उक्त कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदेश सचिव गौतम शर्मा, जिलाध्यक्ष हरप्रीत सिंह, जिला महामंत्री विकास गिल, संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, अरविंद शर्मा, जीवराज सिंह, शिशपाल, नरेन्द्र सिंह, मोनिका बिश्नोई, चंदो देवी, अरुणा वर्मा, स्वर्ण कौर, मोनिका रानी, लक्ष्मी मीणा, राकेश जांदू, परमानंद शर्मा, इंद्राज खिलेरी व अन्य समस्त वन मंडल फील्ड स्टॉफ मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो