script

उद्घाटन के लिए अस्पताल आए मंत्री, गंभीर घायल को देख निभाई डॉक्टर की ड्यूटी, दी मुंह से सांस

locationहनुमानगढ़Published: Sep 24, 2018 09:03:24 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Rawatsar
हनुमानगढ़/रावतसर। नगर पालिका अध्यक्ष के पति हरवीर सहारण की सोमवार को रावतसर एसडीएम कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सहारण पालिका में पार्षद भी थे। वह किसी कार्य से एसडीएम कार्यालय गए थे। कार में सवार होकर आए अज्ञात जनों ने उन पर छह फायर किए। पांच गोली हरवीर सहारण को लगी। सहारण को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
इससे गुस्साए हरवीर समर्थकों ने रावतसर में मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया। वे अज्ञात हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन जब घंटे भर तक नहीं माने तो पुलिस ने उनको खदेड़ कर जाम खुलवाया।
मंत्री ने निभाई डॉक्टर की ड्यूटी
जल संसाधन मंत्री डॉ.रामप्रताप जिला अस्पताल में रक्त विभाजक यूनिट का लोकार्पण करने गए हुए थे। इसी दौरान हरवीर सहारण को घायल अवस्था में ट्रोमा सेंटर लाया गया। मंत्री डॉ.रामप्रताप समारोह स्थल से ट्रोमा सेंटर पहुंचे तथा घायल को संभाला। चिकित्सकीय टीम के साथ घायल को प्राथमिक उपचार आदि दिया। नर्सिंग स्टाफ जब एम्बु बैग लाने गया तो मंत्री ने तब तक घायल सहारण को सीपीआर (मुंह से सांस) दी।
नगर पालिका अध्यक्ष पति और पार्षद की गोली मारकर हत्या

पुत्र ने दर्ज करवाया मुकदमा
मृतक हरवीर सहारण के पुत्र हनुमंत सहारण की रिपोर्ट पर सोमवार शाम को कई जनों के खिलाफ रावतसर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। इसमें रामनिवास महला पुत्र हाकमाराम महला निवासी चाइया को नामजद किया गया है। जबकि तीन-चार अन्य बताए गए हैं।
रंजिश के चलते की गई हत्या
आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई है। इस संबंध में मामला दर्ज करवा दिया गया है। अज्ञात हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। शव के पोस्टमार्टम को लेकर मृतक के परिजनों से वार्ता की जा रही है।
– अनिल कयाल, एसपी, हनुमानगढ़।

ट्रेंडिंग वीडियो