scriptगायब पुत्र की हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज | Murder at sangria,hanumangarh | Patrika News

गायब पुत्र की हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

locationहनुमानगढ़Published: Nov 10, 2018 06:32:42 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

murder

गायब पुत्र की हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

– प्लॉट की रंजिशवश हुई थी मारपीट
– दंपती को भी पीटा, मिल रही धमकियां
संगरिया. प्लॉट खरीदने के बाद हुई रंजिशवश के चलते मारपीट के दूसरे दिन गायब पुत्र की कथित तौर पर हत्या कर नहर में फेंक देने का आरोप लगाते हुए एक मां ने अदालत के आदेश पर थाने में मामला दर्ज करवाया है। कस्बे के वार्ड एक निवासी पुष्पा देवी पत्नी मेहरा सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मेहनत-मजदूरी कर जमा पूंजी से एक प्लॉट खरीदा था। जिसे मौहल्लावासी रंगलाल खरीदना चाहता था।
इसी रंजिशवश आए दिन उन्होंने उनसे झगड़ा-फसाद करना शुरु कर दिया। इसके चलते कुछ समय पूर्व उसके पुत्र विष्णु के साथ झगड़ा किया। रंगलाल व विश्राम ने मारपीट की। उसके अगले दिन विष्णु गायब हो गया। काफी जगह तलाशने पर सुराग नहीं लगा। वे लोग यहीं पर नहीं रुके तीन अगस्त को घर में सभी लोग सोए हुए थे। अल सुबह तीन बजे रंगलाल व अन्य गंडासी, डंडे व लोहे की रॉड लेकर घर में घुस गए।
सोते हुए उन पर हमला कर दिया। जिससे दंपती मारपीट से घायल हो गए तथा बेटा बेहोश हो गया। इसी वक्त आरोपियों ने उनसे कहा कि जैसे बेटे विष्णु को गायब किया, उसी तरह आप लोगों का पता नहीं चलेगा। प्लॉट के चक्कर में उसे मरवा कर नहर में फेंक दिया है। यदि प्लॉट खाली नहीं किया तो आप सबको भी नहर में फिकवा देंगे। शोर मचाने पर आए लोगों ने बचाया। बेटे विष्णु का आज तक कोई सुराग नहीं लगा।
आरोपी उन्हें धमका रहे हैं। जिससे पूरा परिवार भयाक्रांत है। पुलिस ने मौहल्लावासी विश्राम, रंगलाल, उसकी पत्नी सीतादेवी, दो बेटे व बेटियों के खिलाफ धारा 302, 452, 323, 341, 506, 120बी में मामला दर्ज किया है। जांच उप निरीक्षक राजेश आर्य को सौंपी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो