scriptहिन्दी के पेपर में मार रहे थे नकल, चढ़े उडऩ दस्ते के हत्थे, डबलीराठान का मामला | n the Hindi paper, they were being duplicated, in the case of double-d | Patrika News
हनुमानगढ़

हिन्दी के पेपर में मार रहे थे नकल, चढ़े उडऩ दस्ते के हत्थे, डबलीराठान का मामला

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 09, 2019 / 10:14 pm

adrish khan

hanumangarh mein nakal ka mamla

हिन्दी के पेपर में मार रहे थे नकल, चढ़े उडऩ दस्ते के हत्थे, डबलीराठान का मामला

हिन्दी के पेपर में मार रहे थे नकल, चढ़े उडऩ दस्ते के हत्थे, डबलीराठान का मामला
– गांव डबलीराठान के राआउमावि में पकड़ा नकल का मामला
हनुमानगढ़. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में शनिवार को नकल का मामला सामने आया। बोर्ड के उडऩ दस्ते ने दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। उनके खिलाफ सदर थाने में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 की धारा 3/6 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार गांव डबलीराठान स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड का परीक्षा केन्द्र स्थापित है। इसमें शनिवार को अनिवार्य हिन्दी विषय की परीक्षा थी। दोपहर को जब बोर्ड के उडऩ दस्ते ने परीक्षा केन्द्र की जांच की तो दो परीक्षार्थियों के पास परीक्षा में पूछे गए सवालों से संबंधित उत्तर पर्चियां मिली। आरोपी परीक्षार्थियों की पहचान सुभाष कुमार (19) पुत्र ख्यालीराम तथा सुखविन्द्र सिंह (19) पुत्र मलकीत सिंह दोनों निवासी चक दस एमओडी, डबलीराठान के रूप में हुई। दोनों ही विद्यार्थी राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय डबलीराठान के नियमित विद्यार्थी हैं। उडऩ दस्ते ने पर्चियां व कॉपी जब्त कर आरोपी छात्रों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया। इस साल बोर्ड परीक्षा का यह तीसरा पेपर था। इसमें नकल का यह पहला मामला सामने आया है। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी।

Home / Hanumangarh / हिन्दी के पेपर में मार रहे थे नकल, चढ़े उडऩ दस्ते के हत्थे, डबलीराठान का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो