हनुमानगढ़

624 कार्मिक और 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता करवा रहा मतदान

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हो रहा शांतिपूर्ण मतदान
हनुमानगढ़ नगर परिषद चुनाव

हनुमानगढ़Nov 16, 2019 / 11:50 am

Manoj

624 कार्मिक और 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता करवा रहा मतदान,624 कार्मिक और 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता करवा रहा मतदान,624 कार्मिक और 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता करवा रहा मतदान

हनुमानगढ़. नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए सुबह 7 से बरसात के बीच मतदान आरंभ हुआ। मतदान जंक्शन एवं टाउन के 60 वार्डों के लिए 115 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह आरंभ हुआ और निरन्तर चल रहा है। मतदान सुबह से ही उत्साह के साथ आरंभ हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि नगर परिषद के कुल 60 वार्डों के लिए 115 मतदान केन्द्र पर मतदान हो रहा है। जिन पर चुनाव संपन्न करवाने के लिए 150 पीठासीन अधिकारी, 150 -150 ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारी नियुक्त हैं। इसके अलावा 18 जोनल मजिस्ट्रेट और 6 जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। यानि कुल 624 कार्मिक मतदान संपन्न करवाएंगे।
इतना होगा पुलिस जाब्ता
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बताया कि पुलिस जाब्ते में सभी 115 बूथ पर दो-दो पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इसके अलावा कुल 25 लोकेशन के 52 मतदान बूथ को संवेदनशील माना गया है। जहां एक-चार का जाब्ता अतिरिक्त लगाया गया है। इसमें एक एएसआई या एसआई रैंक के अधिकारी के साथ चार कांस्टेबल तैनात रहेंगे।
नगर परिषद चुनाव को लेकर कुल 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता लगाया गया है, इसमें उप अधीक्षक एवं निरीक्षक रैंक के 10 अधिकारी, एसआई और एएसआई रैंक के 61, कांस्टेबल 523, होमगार्ड के 115 जवान, आरएसी के 65 जवान तैनात हैं।
कहीं गड़बड़ी नजर आए तो करें शिकायत
मतदान के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका हो या हो रही तो कंट्रोल रूम पर शिकायत की जा सकती है।जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि मतदान के दौरान कहीं कोई शिकायत हो तो टेलीफोन नंबर 01552-260011 पर सूचना दी जा सकेगी। दस से पंद्रह मिनट में कार्रवाई की जाएगी।
मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
नगर परिषद चुनाव को लेकर जिले में लगाए गए चुनाव पर्यवेक्षक ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव कैलाश चंद मीना ने करीब दर्जन भर मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने भी मतदान केन्द्रों का जायजा लिया।

Home / Hanumangarh / 624 कार्मिक और 776 पुलिस कर्मियों का जाब्ता करवा रहा मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.