हनुमानगढ़

एनटीआर वितरिका में दो बार आया कटाव, पानी की बारियां होंगी प्रभावित

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 12, 2019 / 08:31 pm

Purushottam Jha

एनटीआर वितरिका में दो बार आया कटाव, पानी की बारियां होंगी प्रभावित

एनटीआर वितरिका में दो बार आया कटाव, पानी की बारियां होंगी प्रभावित
हनुमानगढ़/ भादरा क्षेत्र के गांव नेठराना में शनिवार रात्रि को एनटीआर वितरिका में पेड़ों की जड़ों के चलते लाईनिंग में कटाव हो गया। ग्रामीणों ने 15 फीट के कटाव को रात्रि में बांधकर ठीक किया था कि रविवार दोपहर बाद फिर से 35 से 40 फीट कटाव हो गया और पानी खाली खेतों में फैल गया। जल संसाधन खण्ड के सहायक अभियंता प्रवीण बैरवा व कनिष्ठ अभियंता जगदीश प्रसाद, जल उपयोगिता संगम के अध्यक्ष बनवारी पाण्डर ग्रामीणों व विभाग के ठेकेदार ने जेसीबी की सहायता से लाईनिंग व मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। खेतों के खाली होने के कारण पानी जाने से नुकसान नहीं हुआ। सिंचाई विभाग ने पानी बन्द करवाकर मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है। इस लाईनिंग कटाव के कारण आगे के किसानों की पानी की बारी व पेयजल व्यवस्था प्रभावित हुई है। किसानों ने बताया कि नरमा और कपास की बुवाई का समय था जिसके चलते किसानों को निराशा हाथ लगी। सहायक अभियंता ने बताया कि वितरिका के किनारे पर वन विभाग के पेड़ खड़े है उनकी जड़े नहर की लाईनिंग में घुस कर लाईनिंग के कटाव का कारण बन रही है वन विभाग को बार बार पेड़ों को हटाने के बारे में आग्रह कर दिया है। वन विभाग स्वयं पेड़ नहीं हटा रहा है ना ही अनुमति दे रहा है।

Home / Hanumangarh / एनटीआर वितरिका में दो बार आया कटाव, पानी की बारियां होंगी प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.