scriptहालत बिगड़ी, मिट्टी के थैले लगाकर पाटा नहर का घारा | nahar news | Patrika News
हनुमानगढ़

हालत बिगड़ी, मिट्टी के थैले लगाकर पाटा नहर का घारा

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़May 22, 2019 / 11:30 am

Purushottam Jha

ignp

हालत बिगड़ी, मिट्टी के थैले लगाकर पाटा नहर का घारा

हालत बिगड़ी, मिट्टी के थैले लगाकर पाटा नहर का घारा
हनुमानगढ़/ रावतसर. इन्दिरा गांधी नहर की आरडी 97 के पास सोमवार को बना घारा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने मिट्टी के थैले लगाकर पाट दिया। इससे पहले जल संसाधन विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तथा घारा देखकर नहर में दो से तीन फीट पानी कम कराया। इससे घारे के नीचे से पानी प्रवाहित होने लगा। इसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार सुबह मौका मुआयना कर घारे के स्थान को कंकरीट से बंद करने की बात कही। मगर मंगलवार को विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। गौरतलब है कि हाल ही इन्दिरा गांधी नहर के 97 आरडी पर नहर के बेड का पुनर्निर्माण कराया गया था। नहर में पड़ी मिट्टी को एक्सक्वेटर मशीन ट्रैक्टरों से बाहर निकाला गया था। इस दौरान लाइनिंग की कई जगह से ईंटें उखड़ गई थी। नहर में पानी आने के बाद कई जगह पेच वर्क करना शेष रह गया जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है।ग्राम पंचायत 99 आरडी के पूर्व सरपंच धनराज सिहाग ने बताया कि नहर के बेड लेवल का कार्य तो पूर्ण कर लिया गया परन्तु नहर की साइडों में केवल पेचवर्क के सिवाय कुछ नहीं किया गया। क्षेत्र के आसपास नहर काफी जर्जर हालात में है। यहां पेचवर्क की बजाय सीसी किया जाए तो ग्रामीणों को भय से मुक्ति मिल सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो