हनुमानगढ़

50 से अधिक अभियंता संभालेंगे नहरबंदी के दौरान व्यवस्थाएं

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
 

हनुमानगढ़Mar 16, 2019 / 06:30 pm

Purushottam Jha

50 से अधिक अभियंता संभालेंगे नहरबंदी के दौरान व्यवस्थाएं


-अगले माह पहले सप्ताह में एनडीबी की टीम कर सकती है दौरा
-प्रोजेक्ट को लेकर अभियंताओं की मॉनीटरिंग कमेटी गठित
हनुमानगढ़. इंदिरागंाधी नहर में मरम्मत को लेकर अभियंताओं की टीमें गठित कर दी गई है। प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी गठित करने के बाद जल संसाधन उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद कुमार मित्तल ने अभियंताओं और ठेकेदारों की समन्वय बैठक भी कर ली है। जिसमें प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति पर विचार-विमर्श कर लिया गया है। मुख्य अभियंता ने बताया कि टीम में पचास से अधिक अभियंताओं को शामिल किया गया है। सभी एक्सईएन अपने-अपने कार्य स्थल की मॉनीटरिंग का जिम्मा संभालेंगे। सिद्धमुख परियोजना कार्यालय भवन में प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग को लेकर अलग-अलग विंग बनाई गई है। बंदी अवधि में एक साथ प्रदेश में इंदिरागांधी नहर में मरम्मत का कार्य चलेगा। इसके लिए करीब एक सौ करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। नहरों के मरम्मत के बाद तय रेग्यूलेशन के अनुसार पानी चलाना संभव होगा। गौरतलब है कि इस बार 25 मार्च से 25 अप्रैल तक हो रही नहरबंदी के दौरान इंदिरागांधी नहर के मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसकी तैयारी में जल संसाधन विभाग और पीएचईडी के अधिकारी जुटे हुए हैं। बंदी अवधि में पेयजलापूर्ति सुचारू रखने को लेकर पीएचईडी के अधिकारी पेयजल डिग्गियों में जल भंडारण करने में जुटे हैं। पीएचईडी ने कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। कंट्रोल रूम का नंबर 01552-260553 रहेगा। नहरबंदी के दौरान अगर जिले में कहीं कोई पीने के पानी को लेकर कोई समस्या आती है तो कोई भी इस नंबर पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकता है। एनडीबी के वित्तिय सहयोग से प्रदेश में नहरों के पुनरोद्धार का प्रोजेक्ट चल रहा है। चरणबद्ध तरीके से चार वर्षों में नहरों की हालत सुधारने को लेकर प्रयास चल रहे हैं। इसके तहत एनडीबी से ऋण लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अप्रेल के पहले सप्ताह में एनडीबी की टीम हनुमानगढ़ का दौरा कर सकती है। इस दौरान ऋण संबंधी अनुबंध की सभी प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.