हनुमानगढ़

अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़

विधिक सेवा सप्ताह का समापन

हनुमानगढ़Nov 10, 2019 / 07:46 pm

Manoj

अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़,अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़,अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़,अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़,अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़

हनुमानगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मनाए जा रहे विधिक सेवा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अग्रसैन चौक के नजदीक सूरतगढ़ वितरिका नहर के घाट पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश विष्णुदत्त शर्मा ने की। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्यपाल वर्मा ने नालसा व रालसा की योजनाओं के संबंध में उपस्थित आमजन को विधिक जानकारी प्रदान की।
विधिक सेवा समापन समारोह मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं एडीजे विजय प्रकाश सोनी ने अवगत करवाया कि इस कार्यालय के माध्यम से विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जिला न्यायक्षेत्र, हनुमानगढ़ में विभिन्न वार्डों/ ग्राम/ पंचायत/ मोहल्ला/ विद्यालयों/ढाणियों आदि स्थानों पर 44 विधिक जागरूकता शिविर एवं सात विधिक जागरूकता रैलियों का आयोजन कर लगभग 6000 से अधिक प्रतिभागियों को नालसा, रालसा, राज्य सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की विधिक जानकारी प्रदान लाभान्वित किया गया है।
इसी बीच, विधिक सेवा दिवस, 2019 के अवसर पर विधिक साक्षरता क्लब व विधिक जागृति प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। विधिक सेवा समापन समारोह कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक असीजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुभूति मिश्रा, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट राधिका सिंह चारण, नगर परिषद् आयुक्त शैलेन्द्र गोदारा, सिंचाई विभाग अधिशाषी अभियन्ता रामहंस, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, एडवोकेट नितीन छाबड़ा, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता मिशन में अधिकारियों ने नहर की साफ-सफाई भी की।
तथ्य की भूल क्षमा मगर विधि की भूल क्षमा नहीं की जा सकती

रावतसर. कानून की पालन करना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है। क्योंकि तथ्य की भूल क्षमा की जा सकती है मगर विधि की भूल क्षमा योग्य नहीं होती। यदि प्रत्येक व्यक्ति कानून का पालन करने के साथ सामाजिक सरोकारों की दिशा में भी अपनी भूमिका निभाए तो राष्ट्र को प्रगति के पथ पर ले जाने की गति बढ़ाई जा सकती है। यह बात न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस बिश्नोई ने विधिक सेवा सप्ताह के समापन समारोह पर आयोजित शिविर में कही। शनिवार को न्यायालय परिसर में विधिक जागरुकता शिविर लगा। न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस बिश्नोई ने विभिन्न कानूनों की विस्तार से जानकारी देकर उनके पालन की बात कही। इस अवसर पर श्रमदान करते हुए न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई। पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में न्यायालय के रीडर किशन छाछिया, अधिवक्ता सतपाल भादू आदि मौजूद रहे।
स्वच्छता के लिए कचरा पात्र वितरण

नोहर. विधिक सेवा सप्ताह का समापन शनिवार को हुआ। इसमें एडीजे पुखराज गहलोत, एसीजेएम नरेन्द्र कुमार खत्री व न्यायिक मजिस्ट्रेट विजयश्री रावत ने विधिक जागरुकता प्रकल्प की जानकारी दी। न्यायिक अधिकारियों ने पीडि़त प्रतिकर योजना, नि:शुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम में बार संघ की ओर से कचरा पात्र वितरित किए गए। इस मौके पर एडवोकेट जसवंत आर्य, ओमप्रकाश सुथार, रामप्रसाद न्यौल, सुरेश गोदारा, औम सहु, मुरारी चौमवाल, आदराम कड़वासरा आदि मौजूद रहे। (नसं.)
न्यायालय परिसर में सफाई पर विचार संगोष्टी

भादरा. न्यायालय परिसर में शनिवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनगोपाल आर्य की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता शिविर के तहत सफाई कार्य व उसके महत्व को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडीजे मदनगोपाल आर्य एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट जयराम जाट, तहसीलदार जीतूसिह मीणा, बार संघ अध्यक्ष किशनलाल यादव, अधिवक्ता सुरेन्द्र मील, लीलाधर अग्रवाल, विनोद सिगाठिया, ताराचन्द मोठसरा, रीडर कालूराम गोस्वामी, रीडर आबीद अली एवं कांस्टेबल राजपाल को भिरानी थाना के लिए कचरा पात्र दान किया गया। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट जयराम जाट ने उपस्थित अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को न्यायालय की सफाई करने की शपथ दिलाई गई।
छात्रावासों में विद्यार्थियों को दी गई विधिक जानकारी

भादरा. ताल्लुका विधिक सेवा समिति के निर्देश पर शनिवार को अधिवक्ता सुभाषचन्द्र शर्मा, लीलाधर अग्रवाल, विनोद सिंगाठिया ने स्थानीय ग्रामीण कन्या छात्रावास एवं श्रीश्याम छात्रावास में छात्र-छात्राओं को नालसा व रालसा के तहत चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं, प्लास्टिक एवं केरीबैग से होने वाले कुप्रभावों, बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की जानकारी देते हुए 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।

Home / Hanumangarh / अधिकारियों ने की नहर की साफ-सफाई़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.